Skip to main content

अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना

शादी अनुदान योजना । अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना सम्बन्धी विवरण एवं आनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने हेतु आवश्यक निर्देशः- आवेदक द्वारा आनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर तथा जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक व शादी का कार्ड आदि अभिलेख होना आवश्यक है। सामान्य वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया जाना है। आवेदक (माता-पिता/अभिभावक) शादी अनुदान पोर्टल https://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर अपने रजिस्ट्रेशन हेतु अपना आधार संख्या अंकित कर आधार अभिप्रमाणन (ऑथेंटिकेशन) की प्रक्रिया शुरू करेगा। शादी अनुदान पोर्टल पर आवेदक तथा पुत्री (जिसकी शादी अनुदान हेतु आवेदन किया जा रहा है) दोनों का आधार आधारित ई-के० वाई०सी० सुनिश्चित किया जाना है। अतः आधार से लिंक मोबाइल नम्बर साथ होना अनिवार्य है। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न प्रपत्र अपलोड किया जायेगाः 1- शादी का प्रमाण पत्र/शादी का कार्ड (पठनीय हो) 2- बैंक की पासबुक के प्रथ...

डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या संघटक महाविद्यालय कटरा चुग्घू पुर सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश

सुल्तानपुर में खुला एक सरकारी महाविद्यालय 2021 मे।

राजकीय महाविद्यालय कटरा चुग्घू पुर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में स्थित एक सरकारी कॉलेज है ।

जिसका प्रारंभ अगस्त 2021से हुआ इसमें अभी तक  बी ए प्रथम वर्ष के पाठक्रम को चलाया जाएगा ।
इस में प्रवेश के लिए ऑनलाइन ऑफलाइन दोनो प्रकार से आवेदन हो रहे है 
ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दिए लिंक के मध्यम से कर सकते है।


राजकीय महाविद्यालय कटरा चुग्घू पुर के ऑनलाइन आवेदन

यह कॉलेज बीरसिंहपुर से महरुआ को जाने राजमार्ग पर स्थित है।







COURSE WISE DETAILS
COLLEGE NAME :
 RAJKIYA MAHAVIDYALAYA KATRA CHUGGHUPUR, SULTANPUR Uttar Pradesh


COURSE NAME :

                  BACHELOR OF ARTS (B.A )

Year: B.A 1st year


SUBJECT NAME

1.GEOGRAPHY
2.HINDI ,
3.HISTORY
4.HOME SCIENCE ,
5.POLITICAL SCIENCE ,

6.SANSKRIT

7.SOCIOLOGY

Facility 

      राजकीय महाविद्यालय कटरा चुंघुपुर का कॉलेज चार storey (चार तल्ला) में डिवाइड है। इसमें एक बहुत बड़ा सेमिनार हाल बना है। इसमें चार लेबोरेटरी ( lab) है।
इसमें तीन प्रकार के कोर्स चलाए जाएंगे

1. B.A (Bachelor of art)

2. B.sc (bachelor of science)

3.B.Com (bachelor of commerce)
etc.

इसमें स्टडी करने वाले लड़के और लड़कियों का सेंटर कहीं नहीं जायेगा बल्कि दूसरे 10Km ke दूरी वाले कॉलेज का सेंटर इसी कालेज में आएगा।
राजकीय महाविद्यालय कटरा चुघुपुर का नाम चेंज कर डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या संघटक महाविद्यालय कटरा चुघपुर कर दिया गया है।
अब आप इसे गुगल मैप पर इसी नाम से देख सकते हैं ।देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://maps.app.goo.gl/Bg3ZB5yrxE4N2WNS9

 Important notice

Rajkiye Mahavidyalaya Katra chunghupur Sultanpur Uttar Pradesh me class chalne laga

Rajkiye Mahavidyalaya Katra chunghupur Sultanpur Uttar Pradesh me study  start ho gaya 01/11/2021 se ab student apna class attend kar sakte hai aur apna future bana sakte,

मुख्यमंत्री स्मार्टफोन,टैबलेट, लैपटॉप वितरण योजना

राजकीय महाविद्यालय कटरा चुंघुपुर सुलतानपुर में मुख्यमंत्री स्मार्टफोन, टैबलेट लैपटॉप, वितरण योजना का फॉर्म भरा जा रहा है जिसका लिस्ट जल्दी ही हमारे साइट पर उपलब्ध हो जाएगा जिसको आप देख सकते है। B.A first year का मुख्यमंत्री स्मार्टफोन योजना लैपटॉप का फॉर्म भरा जा रहा है। यह फार्म ऑफलाइन भरा जा रहा है।  कुछ कॉलेजों में भरा जा रहा है । और अभी कुछ कॉलेजों में नहीं भरा जा रहा है

Comments

Post a Comment

किसी भी समस्या के लिए मुझे कमेंट करें