शादी अनुदान योजना । अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना सम्बन्धी विवरण एवं आनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने हेतु आवश्यक निर्देशः- आवेदक द्वारा आनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर तथा जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक व शादी का कार्ड आदि अभिलेख होना आवश्यक है। सामान्य वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया जाना है। आवेदक (माता-पिता/अभिभावक) शादी अनुदान पोर्टल https://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर अपने रजिस्ट्रेशन हेतु अपना आधार संख्या अंकित कर आधार अभिप्रमाणन (ऑथेंटिकेशन) की प्रक्रिया शुरू करेगा। शादी अनुदान पोर्टल पर आवेदक तथा पुत्री (जिसकी शादी अनुदान हेतु आवेदन किया जा रहा है) दोनों का आधार आधारित ई-के० वाई०सी० सुनिश्चित किया जाना है। अतः आधार से लिंक मोबाइल नम्बर साथ होना अनिवार्य है। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न प्रपत्र अपलोड किया जायेगाः 1- शादी का प्रमाण पत्र/शादी का कार्ड (पठनीय हो) 2- बैंक की पासबुक के प्रथ...
डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या संघटक महाविद्यालय कटरा चुग्घू पुर सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश
सुल्तानपुर में खुला एक सरकारी महाविद्यालय 2021 मे।
राजकीय महाविद्यालय कटरा चुग्घू पुर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में स्थित एक सरकारी कॉलेज है ।
जिसका प्रारंभ अगस्त 2021से हुआ इसमें अभी तक बी ए प्रथम वर्ष के पाठक्रम को चलाया जाएगा ।
इस में प्रवेश के लिए ऑनलाइन ऑफलाइन दोनो प्रकार से आवेदन हो रहे है
ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दिए लिंक के मध्यम से कर सकते है।
राजकीय महाविद्यालय कटरा चुग्घू पुर के ऑनलाइन आवेदन
यह कॉलेज बीरसिंहपुर से महरुआ को जाने राजमार्ग पर स्थित है।
COURSE WISE DETAILS | |||||||
COLLEGE NAME : RAJKIYA MAHAVIDYALAYA KATRA CHUGGHUPUR, SULTANPUR Uttar Pradesh | |||||||
|
Like
ReplyDelete