Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2024

अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना

शादी अनुदान योजना । अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना सम्बन्धी विवरण एवं आनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने हेतु आवश्यक निर्देशः- आवेदक द्वारा आनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर तथा जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक व शादी का कार्ड आदि अभिलेख होना आवश्यक है। सामान्य वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया जाना है। आवेदक (माता-पिता/अभिभावक) शादी अनुदान पोर्टल https://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर अपने रजिस्ट्रेशन हेतु अपना आधार संख्या अंकित कर आधार अभिप्रमाणन (ऑथेंटिकेशन) की प्रक्रिया शुरू करेगा। शादी अनुदान पोर्टल पर आवेदक तथा पुत्री (जिसकी शादी अनुदान हेतु आवेदन किया जा रहा है) दोनों का आधार आधारित ई-के० वाई०सी० सुनिश्चित किया जाना है। अतः आधार से लिंक मोबाइल नम्बर साथ होना अनिवार्य है। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न प्रपत्र अपलोड किया जायेगाः 1- शादी का प्रमाण पत्र/शादी का कार्ड (पठनीय हो) 2- बैंक की पासबुक के प्रथ...

किसी भी ग्राम प्रधान की सारी डिटेल कैसे निकाले। नाम ,मोबाइल नंबर,और भी बहुत कुछ।

किसी भी ग्राम प्रधान की सारी डिटेल कैसे निकाले। आप यहां से कौन से डिटेल निकाल सकते है। उम्मीदवार का नाम पद का आरक्षण उम्मीदवार की जाति/वर्ग शैक्षिक योग्यता लिंग आयु मोबाइल नं० पता ग्राम पंचायत प्राप्त वैध मत प्राप्त मत %  मतदान % परिणाम आप इतनी सारी डिटेल प्राप्त कर सकते है। आप ये सारी डिटेल किसी भी क्षेत्र की निकल सकते है। जैसे -- -----  अगर आप किसी भी क्षेत्र का जानकारी निकालना चाहते है तो सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा । क्लिक करे। जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो इस प्रकार से एक पेज दिखेगा । सभी ऑप्शन को अच्छी तरह से भर कर view option पर क्लिक करेंगे तो सारी डिटेल आपके सामने आ जाएगी। अब आपको अपने क्षेत्र के प्रधान या किसी की डिटेल देख सकते है।