शादी अनुदान योजना । अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना सम्बन्धी विवरण एवं आनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने हेतु आवश्यक निर्देशः- आवेदक द्वारा आनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर तथा जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक व शादी का कार्ड आदि अभिलेख होना आवश्यक है। सामान्य वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया जाना है। आवेदक (माता-पिता/अभिभावक) शादी अनुदान पोर्टल https://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर अपने रजिस्ट्रेशन हेतु अपना आधार संख्या अंकित कर आधार अभिप्रमाणन (ऑथेंटिकेशन) की प्रक्रिया शुरू करेगा। शादी अनुदान पोर्टल पर आवेदक तथा पुत्री (जिसकी शादी अनुदान हेतु आवेदन किया जा रहा है) दोनों का आधार आधारित ई-के० वाई०सी० सुनिश्चित किया जाना है। अतः आधार से लिंक मोबाइल नम्बर साथ होना अनिवार्य है। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न प्रपत्र अपलोड किया जायेगाः 1- शादी का प्रमाण पत्र/शादी का कार्ड (पठनीय हो) 2- बैंक की पासबुक के प्रथ...
हेलो, दोस्तों अब आप ऐसे फ्री में इंटरनेट से कॉल कर सकते है । कॉल करने में एक भी पैसे नहीं खर्च होगा । बस आप के मोबाइल में इंटरनेट होना चाहिए। आप इसका उपयोग केवल emergency में कर सकते है। फ्री में नेट कॉलिंग के लिए कुछ टिप्स को अपनाना पड़ेगा । सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा जो अंत में हम आपको बताएंगे । उसके बाद एक पेज खुलेगा जो इस तरह का होगा । यह पेज अगर desktop mode पर क्रोम ब्राउजर को सेट करेंगे तो दिखेगा । अगर मोबाइल में खोलेंगे तो थोड़ा ऊपर स्क्रॉल करना होगा। उसके बाद अपने देश को चुनने के बाद मोबाइल नंबर भरकर सर्च वाले आइकन पर क्लिक करे अब आप से माइक्रोफोन को allow करने के लिए कहेगा जिसे को allow करना होगा । अब आप इस लिंक पर क्लिक करके कॉल कर सकते है। फ्री इन्टरनेट कॉल करे। आप यहां से किसी भी नंबर पर कॉल कर सकते है। आप यहां से किसी भी देश में कॉल कर सकते है इसके लिए बस आपको जिस देश में कॉल करना है उसे चुने और मोबाइल नंबर डालकर search आइकन पर क्लिक करे। Note -- आप को इस आर्टिकल से केवल सिस्टम की जानकारी...