Skip to main content

अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना

शादी अनुदान योजना । अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना सम्बन्धी विवरण एवं आनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने हेतु आवश्यक निर्देशः- आवेदक द्वारा आनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर तथा जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक व शादी का कार्ड आदि अभिलेख होना आवश्यक है। सामान्य वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया जाना है। आवेदक (माता-पिता/अभिभावक) शादी अनुदान पोर्टल https://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर अपने रजिस्ट्रेशन हेतु अपना आधार संख्या अंकित कर आधार अभिप्रमाणन (ऑथेंटिकेशन) की प्रक्रिया शुरू करेगा। शादी अनुदान पोर्टल पर आवेदक तथा पुत्री (जिसकी शादी अनुदान हेतु आवेदन किया जा रहा है) दोनों का आधार आधारित ई-के० वाई०सी० सुनिश्चित किया जाना है। अतः आधार से लिंक मोबाइल नम्बर साथ होना अनिवार्य है। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न प्रपत्र अपलोड किया जायेगाः 1- शादी का प्रमाण पत्र/शादी का कार्ड (पठनीय हो) 2- बैंक की पासबुक के प्रथ...

ऐसे चेक करे किसी भी गांव की बैनामा,खतौनी में वाद -विवाद की आदि की जानकारी।

हेलो दोस्तों आज हम आपको बताते हैं कि आप किस प्रकार से आप किसी भी गांव की बैनामा या राजस्व से संबंधित जैसे बैनामे की जानकारी ,खतौनी में कोई समस्या हो तो उसकी जानकारी,अगर आप बैनामा कराए है और उसकी स्थिति आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
अगर आप इस प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो 
हमारे द्वारा बताए गए step को फॉलो करना पड़ेगा।

बैनामे की स्थिति या राजस्व वाद के लिए निम्न चरणों को अपनाए।


  • सबसे पहले आपको नीचे दिए लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके बाद इस तरह एक पेज ओपन होगा जैसे नीचे दिया गया है।
  • अब आपको इसमें सारी जानकारी जैसे जनपद का नाम,तहसील का नाम,परगना,और अंत में गांव का नाम भर कर ग्रामकोड****** पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद उस गांव में जितने बैनामा हुए है या अभी किसी कारणवश pending पड़े है या कोई वाद - विवाद हो आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • बैनामे की स्थिति या राजस्व वाद की जानकारी के लिए click kare 
  • अब आपके सामने  उस गांव की पूरी जानकारी आ जाएगी जिसका प्रिंट आउट भी ले सकते है।
  1. राशन कार्ड सूची देखे। कोटेदार के दुकान संख्या ।
  2. राशन कार्ड वितरण सूची।
  3. ई श्रम कार्ड देखे।
  4. आवास चेक करे रजिस्ट्रेशन नंबर से।
  5. वृद्धा पेंशन की सूची चेक करे।
  6. विधवा पेंशन की सूची चेक करे।
  7. दिव्यांग पेंशन की सूची चेक करे।
  8. आवास चेक करे नाम से
  9. खतौनी चेक करे
  10. मनरेगा का पैसा कैसे चेक करे 
  11. जनपद में नियुक्त आईपीएस पीपीएस अधिकारी (नाम पर क्लिक करें)
  12. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करे।
  13. कंप्यूटरीकृत वाद संख्या से राजस्व न्यायालय का वाद चेक करे।
  14. घरोनी डाउनलोड करे।
  15. विकलांग कार्ड अप्लाई,डाउनलोड करे ।
  16. कितना भी कॉल करो ओरिजिनल नंबर नही जायेगा।
  17. ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करे।
  18. चलान स्टेटस चेक करे।
  19. आय, जाति,निवास सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन करे।
  20. Case का स्टेटस चेक करे 
  21. Trustpilot की मदद से ऑनलाइन चेक कर सकते है उस website ki असलियत क्या है।
  22. राजस्व के किसी भी वाद को चेक करे।
  23. किसी भी इमेज की साइज को कम या ज्यादा करे।
  24. Resume अपना खुद से कैसे बनाए।

Comments