शादी अनुदान योजना । अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना सम्बन्धी विवरण एवं आनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने हेतु आवश्यक निर्देशः- आवेदक द्वारा आनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर तथा जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक व शादी का कार्ड आदि अभिलेख होना आवश्यक है। सामान्य वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया जाना है। आवेदक (माता-पिता/अभिभावक) शादी अनुदान पोर्टल https://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर अपने रजिस्ट्रेशन हेतु अपना आधार संख्या अंकित कर आधार अभिप्रमाणन (ऑथेंटिकेशन) की प्रक्रिया शुरू करेगा। शादी अनुदान पोर्टल पर आवेदक तथा पुत्री (जिसकी शादी अनुदान हेतु आवेदन किया जा रहा है) दोनों का आधार आधारित ई-के० वाई०सी० सुनिश्चित किया जाना है। अतः आधार से लिंक मोबाइल नम्बर साथ होना अनिवार्य है। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न प्रपत्र अपलोड किया जायेगाः 1- शादी का प्रमाण पत्र/शादी का कार्ड (पठनीय हो) 2- बैंक की पासबुक के प्रथ...
What is cell It is structure functional and genetical unit of life. कोशिका वह सूक्ष्मतम जीवन की इकाई है जिसमें क्रियात्मक संरचनात्मक और अनुवांशिक लक्षण होते हैं । Discovery of cell कोशिका की खोज रॉबर्ट हुक ने 1665 ई. में कार्क की एक पतली झिल्ली से किया था। He observed cork cell was under self build microscope in which saw a structure similar to a honeycomb and he given a name to this structure "cellula". कोशिका की भाग कोशिका के अंदर निम्नलिखित भाग पार्ट पाए जाते हैं जो इस प्रकार हैं। Cell कोशिका को हम तो भागों में बांट सकते है। 1. Cell boundaries सेल बाउंड्री को दो भागों में बांट सकते हैं। ( A) Cell wall यह प्लांट सेल में पाया जाता है जिसके कारण पेड़ पौधों की ऊपरी सतह बहुत मजबूत होता है जिसे हम हाथों से दबा नहीं सकते हैं इसी cell wall के कारण ह...