शादी अनुदान योजना । अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना सम्बन्धी विवरण एवं आनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने हेतु आवश्यक निर्देशः- आवेदक द्वारा आनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर तथा जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक व शादी का कार्ड आदि अभिलेख होना आवश्यक है। सामान्य वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया जाना है। आवेदक (माता-पिता/अभिभावक) शादी अनुदान पोर्टल https://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर अपने रजिस्ट्रेशन हेतु अपना आधार संख्या अंकित कर आधार अभिप्रमाणन (ऑथेंटिकेशन) की प्रक्रिया शुरू करेगा। शादी अनुदान पोर्टल पर आवेदक तथा पुत्री (जिसकी शादी अनुदान हेतु आवेदन किया जा रहा है) दोनों का आधार आधारित ई-के० वाई०सी० सुनिश्चित किया जाना है। अतः आधार से लिंक मोबाइल नम्बर साथ होना अनिवार्य है। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न प्रपत्र अपलोड किया जायेगाः 1- शादी का प्रमाण पत्र/शादी का कार्ड (पठनीय हो) 2- बैंक की पासबुक के प्रथ...
What is cell
It is structure functional and genetical unit of life.
कोशिका वह सूक्ष्मतम जीवन की इकाई है जिसमें क्रियात्मक संरचनात्मक और अनुवांशिक लक्षण होते हैं ।
Discovery of cell
कोशिका की खोज रॉबर्ट हुक ने 1665 ई. में कार्क की एक पतली झिल्ली से किया था।
He observed cork cell was under self build microscope in which saw a structure similar to a honeycomb and he given a name to this structure "cellula".
कोशिका की भाग
कोशिका के अंदर निम्नलिखित भाग पार्ट पाए जाते हैं जो इस प्रकार हैं।
Cell
कोशिका को हम तो भागों में बांट सकते है।
1. Cell boundaries
सेल बाउंड्री को दो भागों में बांट सकते हैं।
( A) Cell wall
यह प्लांट सेल में पाया जाता है जिसके कारण पेड़ पौधों की ऊपरी सतह बहुत मजबूत होता है जिसे हम हाथों से दबा नहीं सकते हैं इसी cell wall के कारण होता है।
(B) Cell Membrane
यह जंतु कोशिका में पाया जाता है जिसके कारण की इनकी त्वचा कोमल होती हैं
2. Protoplasm कोशिका द्रव्य
प्रोटोप्लाज्म दो कोशिकांग से मिलकर बने होते हैं साइटोप्लाज्म और न्यूक्लियस जिन्हें हम प्रोटोप्लाज्म करते हैं
Protoplasm= nucleus+ cytoplasm
(1.) Cytoplasm
साइटोप्लाज्म को दो भागों में बांटा जा सकता है
(A) Hyloplasm
(B) Trophoplasm
इसे दो भागों में बांटा गया है
(1) Living cell organelles
इसे दो भागों में बांटा जा सकता है।
(a) Membrane bound
इसे दो भागों में डिवाइड किया जा सकता है।
(1.) Single bound cell
ऐसे कोशिकांग जिसके चारों तरफ एक पतली झिल्ली पाई जाती है उसे सिंगल बाउंड cell कहते हैं।
जैसे
Endoplasmic reticulum
Golgi body
Lysosome ( aatmghati thaili)
Celia and flagella
(2.) Double bound cell organelles
ऐसे कोशिकांग जिसकी चारों तरफ दोहरी दिल्ली पाया जाता है उससे डबल cell organells कहते हैं
जैसे
Mitochondria
Plastid
यह मुख्यता पादप कोशिका में पाया जाता है।
(b) membrane less cell organelles
ऐसे कोशिकांग जिसके चारों तरफ कोई झिल्ली नहीं पाई जाती है।
जैसे
Centrosome
Ribosome
Centriole
(2.) Non living inclusion ( Deutoplasm)
इन्हें तीन भागों में डिवाइड किया जा सकता है
(A) reserve products
1. Carbohydrate
2. Nitrogen products
3. Fat and oils
(B) Excretory products
1. Alkaloids
2. Essential oils
3. Gum
4. Glycosides
5. Latex
6. Organic acid
7. Resin
8. Tannins
9. Mineral crystal
(3.) Secretory products
1. Colouring matter
2. Nectar
(2) Nucleus केंद्रक
A. Nuclear membrane
B. Nucleous
C. Chromatin fiberes
Comments
Post a Comment
किसी भी समस्या के लिए मुझे कमेंट करें