शादी अनुदान योजना । अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना सम्बन्धी विवरण एवं आनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने हेतु आवश्यक निर्देशः- आवेदक द्वारा आनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर तथा जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक व शादी का कार्ड आदि अभिलेख होना आवश्यक है। सामान्य वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया जाना है। आवेदक (माता-पिता/अभिभावक) शादी अनुदान पोर्टल https://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर अपने रजिस्ट्रेशन हेतु अपना आधार संख्या अंकित कर आधार अभिप्रमाणन (ऑथेंटिकेशन) की प्रक्रिया शुरू करेगा। शादी अनुदान पोर्टल पर आवेदक तथा पुत्री (जिसकी शादी अनुदान हेतु आवेदन किया जा रहा है) दोनों का आधार आधारित ई-के० वाई०सी० सुनिश्चित किया जाना है। अतः आधार से लिंक मोबाइल नम्बर साथ होना अनिवार्य है। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न प्रपत्र अपलोड किया जायेगाः 1- शादी का प्रमाण पत्र/शादी का कार्ड (पठनीय हो) 2- बैंक की पासबुक के प्रथ...
हाई स्कूल के मॉडल पेपर कैसे डाउनलोड करें।
दोस्तों हाई स्कूल , इंटरमीडिएट या कक्षा 9 आदि की सभी कक्षाओं की जानकारी एक ही साइट पर जो माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध रहती है ।
चाहे आपकी सिलेबस की बात हो या मॉडल पेपर की सभी की जानकारी उसी साइट पर उपलब्ध होती है जिसे हम हम आपको बताएंगे कैसे मॉडल पेपर को डाउनलोड करेंगे।
- कक्षा 9 की मॉडल पेपर को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इस लिंक पर जाना होगा जो आपको नीचे दिया गया।
- क्लिक करें
- ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर आपको इस तरह की इमेज दिखेगी जो माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट का होम पेज है ।
- अब आपको इससे सीधी लाइन पर क्लिक करना है जो इमेज में दर्शाई गई है।
- इस प्रकार की इमेज खुलेगी ।
- उसके बाद आपको इमेज में दिखाएं गए तीर पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद आपको इस प्रकार की इमेज शो करें जो नीचे दिखाया गया है।
- माडल पेपर सत्र 2021-22 क्लिक करने पर आपके सामने इस प्रकार के इमेज दिखाई देगी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद लखनऊ। |
Content
1. हाई स्कूल के हिंदी सब्जेक्ट का माडल पेपर क्लिक करें
2. इंटर मीडिएट की सब्जेक्ट का मॉडल पेपर
3. कक्षा 9th के सभी सब्जेक्ट का माडल पेपर डाउनलोड करे
4. कक्षा 11th के सभी सब्जेक्ट का मॉडल पेपर डाउनलोड करे
हाई स्कूल में अच्छे नंबर कैसे प्राप्त करें?
इस प्रकार से सभी बताए गए निर्देशों का पालन करके आप अपने सब्जेक्ट का हिंदी, इंग्लिश ,गणित ,साइंस सोशल साइंस आदि सभी सब्जेक्ट का मॉडल पेपर डाउनलोड करके अच्छी तरह से तैयारी कर सकते हैं अपने एग्जाम में अच्छी तरह से लिख सकते हैं इसी प्रकार के क्वेश्चन आते हैं । एग्जाम में कभी भी क्वेश्चन को नहीं छोड़ना चाहिए । सभी क्वेश्चन का आंसर कुछ ना कुछ जरूर देना चाहिए। क्योंकि अगर आप क्वेश्चन का आंसर नहीं दे रहेंगे तो एग्जामनर किस पर नंबर देगा अगर आप कुछ भी लिखे रहेंगे तो उस पर आप नंबर पा सकते हैं इसलिए कभी भी कोई क्वेश्चन नहीं छोड़ना चाहिए । सभी क्वेश्चन का उत्तर ठीक प्रकार से लिखें।
क्वेश्चन का आंसर जहां तक प्रयास करें । सीरियल वाइज ही रखें जिस क्वेश्चन का आंसर नहीं आता है । उस क्वेश्चन का आंसर अपने शब्दों में क्वेश्चन की बातें उचित शब्दों का प्रयोग कर लिख सकते हैं।
जहां तक प्रयास करें क्वेश्चन का आंसर साफ सुथरा होना चाहिए। जब भी क्वेश्चन का आंसर लिखें अपनी भाषा में लिखें क्योंकि किताबी भाषा में लिखने का एग्जाम नहीं है एग्जाम का मतलब है उसी चीज को अपनी भाषा में लिखे ना कि किताबी भाषा में।
अति लघु उत्तरीय प्रश्न का उत्तर जहां तक कोशिश करें कम शब्दों में सटीक हो क्योंकि इसमें नंबर कम रहता है नंबर के अनुसार क्वेश्चन का आंसर देना चाहिए।
बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर एक नंबर का होता है जिसका एकदम सटीक कम से कम शब्दों में उत्तर लिखना होता है जिसमें नंबर नहीं कटता अगर आप इसमें गलत लिखते हैं तो नंबर कट जाएगा और सही लिखते हैं तो नंबर मिल जाएगा तो ज्यादातर कोशिश करें बहुविकल्पीय और अति लघु उत्तरीय प्रश्नों का उत्तर एकदम सही और सटीक लिखें।
अगर आप बताए गए बातों का ध्यान में रखकर क्वेश्चन का आंसर देंगे आप निश्चित रूप से सफलता प्राप्त करेंगे
माध्यमिक शिक्षा परिषद लखनऊ उत्तर प्रदेश का अफीसियल वेबसाइट का लिंक
upmsp.edu.in
आप इस लिंक के माध्यम से हाई स्कूल इंटरमीडिएट आदि की सभी जानकारियों की जैसे टाइम टेबल, सिलेबस, सेंटर की सूची आदि सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं सभी जानकारियां इसी वेबसाइट पर अपलोड की जाती हैं।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट केंद्र की सूची ।
अपने से बताए गए निर्देशों से अपने कॉलेज से क सेंटर देख सकते हैं कि आपकी कॉलेज का सेंटर कहां गया है आपके डिस्ट्रिक्ट में कितने सेंटर बनाए गए हैं इत्यादि की जानकारी के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा जिसकी मदद से आप सेंटर की सूची के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आप इस लिंक के माध्यम से डायरेक्ट केंद्र की सूची डाउनलोड कर सकते हैं और दे सकते हैं
अभी का अपडेट है
27/01/2022
Comments
Post a Comment
किसी भी समस्या के लिए मुझे कमेंट करें