Skip to main content

अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना

शादी अनुदान योजना । अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना सम्बन्धी विवरण एवं आनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने हेतु आवश्यक निर्देशः- आवेदक द्वारा आनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर तथा जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक व शादी का कार्ड आदि अभिलेख होना आवश्यक है। सामान्य वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया जाना है। आवेदक (माता-पिता/अभिभावक) शादी अनुदान पोर्टल https://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर अपने रजिस्ट्रेशन हेतु अपना आधार संख्या अंकित कर आधार अभिप्रमाणन (ऑथेंटिकेशन) की प्रक्रिया शुरू करेगा। शादी अनुदान पोर्टल पर आवेदक तथा पुत्री (जिसकी शादी अनुदान हेतु आवेदन किया जा रहा है) दोनों का आधार आधारित ई-के० वाई०सी० सुनिश्चित किया जाना है। अतः आधार से लिंक मोबाइल नम्बर साथ होना अनिवार्य है। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न प्रपत्र अपलोड किया जायेगाः 1- शादी का प्रमाण पत्र/शादी का कार्ड (पठनीय हो) 2- बैंक की पासबुक के प्रथ...

UPBED admit card download kaise kare

यूपी बीएड के एडमिट कार्ड 25/06 /2022 को जारी कर दिए गए हैं जो b.ed के अभ्यर्थियों के लिए बहुत अच्छी खबर है। काफी समय से b.ed के अभ्यार्थियों को बेसब्री से इंतजार था हाल ही में बी. एड का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है बोर्ड की तरफ से अब आप अपने मोबाइल से बहुत आसानी से कुछ ही समय में डाउनलोड कर सकते हैं।

UP BED ADMIT CARD DOWNLOAD PROCESS 2022

यूपी बीएड के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा 

जब आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार पेज खुलेगा।

जब यह लिंक आप अपने मोबाइल में खोलेंगे तो आपके सामने कुछ प्रॉब्लम आ सकते हैं यूजर आईडी एंड पासवर्ड के ऊपर कैप्चा सो करेगा जिस को सही करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउजर को डेस्कटॉप मोड पर करना होगा।

इसके बाद आपको कोई दिक्कत नहीं होगी आप बिल्कुल जैसे लैपटॉप , कंप्यूटर में साइट खुलती है उसी प्रकार से आपके मोबाइल में भी साइड ओपन होगी।

इसके बाद सबसे ऊपर user-id भरना होगा यह यूजर आईडी जब आप एप्लीकेशन फॉर्म रजिस्ट्रेशन किया था उस समय बोर्ड की तरफ से आपको दिया गया था। जिसको लॉगिन कर फॉर्म कंप्लीट किया था ।

एप्लीकेशन फॉर्म रजिस्ट्रेशन करते समय एक यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाता है जिसके माध्यम से आप पूरा फार्म कंप्लीट करते हैं वही यूजर आईडी और पासवर्ड आपको यहां डालना होगा।

इसके बाद सबसे नीचे दिया गया capcha भरकर login पर क्लिक करें।

इसके बाद आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा जिसको आप ओपन करके देख सकते हैं अपने सेंटर,कब से आपका एग्जाम होगा कौन से पेपर है सारी डिटेल आपके एडमिट कार्ड होगा ।

Exam date 06/07/2022

First meeting  
       
     Time 9.00 am - 12.00 am

Subject name 

सामान्य ज्ञान एवं भाषा (हिंदी/अंग्रेजी)

Second meeting

Time  2.00 pm - 5.00 pm

Subject name

अभिरुचि परीक्षण एवं  विषय योग्यता ( कला /विज्ञान /वाणिज्य/कृषि वर्ग)

Comments