Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2023

अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना

शादी अनुदान योजना । अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना सम्बन्धी विवरण एवं आनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने हेतु आवश्यक निर्देशः- आवेदक द्वारा आनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर तथा जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक व शादी का कार्ड आदि अभिलेख होना आवश्यक है। सामान्य वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया जाना है। आवेदक (माता-पिता/अभिभावक) शादी अनुदान पोर्टल https://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर अपने रजिस्ट्रेशन हेतु अपना आधार संख्या अंकित कर आधार अभिप्रमाणन (ऑथेंटिकेशन) की प्रक्रिया शुरू करेगा। शादी अनुदान पोर्टल पर आवेदक तथा पुत्री (जिसकी शादी अनुदान हेतु आवेदन किया जा रहा है) दोनों का आधार आधारित ई-के० वाई०सी० सुनिश्चित किया जाना है। अतः आधार से लिंक मोबाइल नम्बर साथ होना अनिवार्य है। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न प्रपत्र अपलोड किया जायेगाः 1- शादी का प्रमाण पत्र/शादी का कार्ड (पठनीय हो) 2- बैंक की पासबुक के प्रथ...

माइंड को फ्रेश कैसे करे। How to freshen the mind

 जब भी हम कुछ देर तक काम करते हैं तो अक्सर हमारा mind थकने लगता है और इसी कारण से हम अपने काम पर अच्छी तरह से फोकस नहीं कर पाते जैसे हमे लगता है कि काफी समय से हम उस काम को करने से  ऊब रहे होते है और हमें काम करने का मन नहीं करता है,और हम अपने काम को टालने को कोशिश करते रहते है और इसी वजह से कई बार तो हम अपने ज़रूरी काम भी वक़्त पर पुरे नहीं हो कर पाते| तो इस समस्या से बचने के लिए हमे अपने माइंड को Fresh करना चाहिए  जिससे की हम अपने काम से जल्दी ना थके और हमारा mind भी fresh रहें| तो आज इस पेज के ज़रिये हम ऐसे कुछ आसान और असरदार तरीकों के बारे में जानेंगे। जो न केवल आपके mind को fresh करने में काम आएंगे बल्कि इन तरीकों को अपनाकर आपको चिंता, तनाव से छुटकारा मिल जाएगा, आपका मूड सही रहेगा, आपका शरीर और दिमाग स्वस्थ्य रहेगा। माइंड को fresh करने के तरीका अपने माइंड को फ्रेश करने के लिए हम आपको नीचे कुछ टिप्स बताएंगे जिसको आप अपने जीवन में उपयोग कर सकते है। 1.अच्छी नींद लो: 2.दिमाग को फ्रेश करने के लिए चाय-coffee का सेवन करे 3.दिमाग को फ्रेश करने के लिए पानी पिए 4. ब्रेक लो: 5....

Online earn money app

Hello, दोस्तो आज हम आपको online पैसे earn करने के बारे में जानकारी देंगे।  आज हम आपको एक ऐसी  application के बारे में बताएंगे जिससे आप सभी बहुत आसानी से अपने मोबाइल से पैसे earn कर सकते हैं। Online earn money app: से पैसे कैसे earn करें । यह ऐप बहुत आसानी से पैसे कमाने में मदद करता है।इसको बहुत आसानी से यूज कर सकते हैं। App से पैसे कमाने के लिए सबसे आपको इसको अपने मोबाइल फोन मे downlode करना होगा। Online earn money app: कैसे डाउनलोड करें। Online earn money ऐप सबसे पहले आपको इसे अपने मोबाइल फोन मे downlode करना होगा। App को डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें। App का नाम Cash loot है जो अपने यूजर को बहुत अच्छे से सपोर्ट करता है । मुझे इस एप्लीकेशन में यही खास बात दिखी क्योंकि बहुत से app पैसे earn करने में मदद करते हैं पर cash loot app की तरफ direct contact मे नही रहते है। यह ऐप आपको फ्री मे पैसे online money earn करने की सुविधा उपलब्ध कराता है। Cash Loot App से पैसे earn कैसे करे। सबसे पहले आपको ऊपर दिए लिंक से App download करना होगा।चाहे तो आप इस ऐप को google play store से...