शादी अनुदान योजना । अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना सम्बन्धी विवरण एवं आनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने हेतु आवश्यक निर्देशः- आवेदक द्वारा आनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर तथा जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक व शादी का कार्ड आदि अभिलेख होना आवश्यक है। सामान्य वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया जाना है। आवेदक (माता-पिता/अभिभावक) शादी अनुदान पोर्टल https://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर अपने रजिस्ट्रेशन हेतु अपना आधार संख्या अंकित कर आधार अभिप्रमाणन (ऑथेंटिकेशन) की प्रक्रिया शुरू करेगा। शादी अनुदान पोर्टल पर आवेदक तथा पुत्री (जिसकी शादी अनुदान हेतु आवेदन किया जा रहा है) दोनों का आधार आधारित ई-के० वाई०सी० सुनिश्चित किया जाना है। अतः आधार से लिंक मोबाइल नम्बर साथ होना अनिवार्य है। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न प्रपत्र अपलोड किया जायेगाः 1- शादी का प्रमाण पत्र/शादी का कार्ड (पठनीय हो) 2- बैंक की पासबुक के प्रथ...
हैलो दोस्तों:
आज हम आपको एक ऐसी जानकारी बताएंगे जिसको जानना आपको बहुत जरूरी है। अगर आपका bank account BANK OF BARODA बैंक में है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत जरूरी है । BC Agent Finder इन Bank Of Baroda
Bank of baroda के BC Agent को जाने आसानी से।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों के सुविधा के लिए BC Agent finder ऑप्शन लाया है जिसकी मदद से आप अपने पास के शाखा से जुड़े सभी BC Agent का पता कर सकते हैं बहुत ही आसानी से ,जिसकी मदद से आप अपने पैसे का लेन देन कर सकते हैं,नया बैंक खाता खुलवा सकते हैं, और बहुत से काम जो बैंक से संबंधित हो आप के सकते हैं।
ऐसे चेक करें BANK OF BARODA के BC AGENT को।
- सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करे। BC agent खोजें
- जब आप लिंक पर क्लिक करेंगे तो कुछ इस प्रकार दिखेगा।
- इसके बाद राज्य का नाम , जिले का नाम और ब्रांच का नाम डालकर search option पर क्लिक करें।
- इसके बाद उस बैंक शाखा से जुड़े सभी BC एजेंट का नाम और पूरा पता आ जाएगा।
इस प्रकार से अब आप उनसे बात करके बैंक की सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। जैसे पैसे का लेन देन,नया बैंक खाता खुलवाना ,kyc कराना आदि बहुत सारी सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment
किसी भी समस्या के लिए मुझे कमेंट करें