Skip to main content

अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना

शादी अनुदान योजना । अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना सम्बन्धी विवरण एवं आनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने हेतु आवश्यक निर्देशः- आवेदक द्वारा आनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर तथा जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक व शादी का कार्ड आदि अभिलेख होना आवश्यक है। सामान्य वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया जाना है। आवेदक (माता-पिता/अभिभावक) शादी अनुदान पोर्टल https://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर अपने रजिस्ट्रेशन हेतु अपना आधार संख्या अंकित कर आधार अभिप्रमाणन (ऑथेंटिकेशन) की प्रक्रिया शुरू करेगा। शादी अनुदान पोर्टल पर आवेदक तथा पुत्री (जिसकी शादी अनुदान हेतु आवेदन किया जा रहा है) दोनों का आधार आधारित ई-के० वाई०सी० सुनिश्चित किया जाना है। अतः आधार से लिंक मोबाइल नम्बर साथ होना अनिवार्य है। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न प्रपत्र अपलोड किया जायेगाः 1- शादी का प्रमाण पत्र/शादी का कार्ड (पठनीय हो) 2- बैंक की पासबुक के प्रथ...

आयुष्मान कार्ड ऐसे बनाए बस कुछ आसान स्टेप से। PM JAY CARD ONLINE

प्रिय मित्रों, आज एकदम आसान तरीके से आयुष्मान कार्ड बनाने के बारे में बताएंगे।
जिसके द्वारा एक साल में 5 लाख का free इलाज करा सकते है।
Aayushman card online and KYC


Ayushman Bharat Card 2023 


यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज (UHC) के दृष्टिकोण को प्राप्त करने के लिए, भारत सरकार ने एक प्रमुख योजना, आयुष्मान भारत को राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 की सिफारिश के अनुसार लॉन्च किया गया था। यह पहल सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) जो कि "किसी को भी पीछे नहीं छोड़ना" है।

Ayushman Bharat Card स्वास्थ्य सेवा वितरण के क्षेत्रीय और खंडित दृष्टिकोण से व्यापक आवश्यकता-आधारित स्वास्थ्य देखभाल सेवा की ओर बढाने का एक प्रयास है। इस योजना के द्वारा प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक स्तर पर स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली (रोकथाम, प्रचार और चल देखभाल को कवर करना) आदि से संबंधित है।

आयुष्मान भारत के तहत दूसरा घटक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना या PM JAY है जैसा कि यह लोकप्रिय रूप से जाना जाता है। यह योजना 23 सितंबर, 2018 को भारत के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा रांची, झारखंड में शुरू की गई थी।

pmjay.gov.in आयुष्मान भारत PM-JAY दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य आश्वासन योजना है जिसका लक्ष्य रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करना है। 12 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर परिवारों (लगभग 55 करोड़ लाभार्थी) को माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये, जो भारतीय आबादी का कमजोर है 40% हिस्सा है। शामिल परिवार क्रमशः ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना 2011 (एसईसीसी 2011) के अभाव और व्यावसायिक मानदंडों पर आधारित हैं। 
PM-JAY को एक नया नाम से इसे जाना जाता है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (NHPS) के नाम से जाना जाता था। 


PM-JAY की मुख्य विशेषताएं


  • PM-JAY दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा/आश्वासन योजना है जो पूरी तरह से सरकार के अधीन है।
  • यह लोगों को रुपये का कवर प्रदान करता है। भारत में private और Government सूचीबद्ध अस्पतालों में माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख सेवा प्रदान किया जाता है।
  • PM-JAY लाभार्थी को सेवा स्थल यानी अस्पताल में स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं तक कैशलेस पहुंच प्रदान करता है।
  • PM-JAY का उद्देश्य चिकित्सा उपचार पर होने वाले विनाशकारी खर्च को कम करने में मदद करना है जो हर साल लगभग 6 करोड़ भारतीयों को गरीबी में धकेल देता है और उनकी जाने चली जाती है।
  • इसमें अस्पताल में भर्ती होने से पहले के 3 दिन और अस्पताल में भर्ती होने के 15 दिन बाद के खर्च जैसे निदान और दवाएं शामिल हैं।
  • परिवार के आकार, आयु या लिंग पर कोई प्रतिबंध नहीं है। Ayushman Bharat Card Apply Online 2023 @ pmjay.gov
  • योजना के लाभ पूरे देश में सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में कर सकते है।
  • Pm Jay सेवाओं में लगभग 1,929 प्रक्रियाएं शामिल हैं जो उपचार से संबंधित सभी लागतों को सरकार उठाती हैं, जिनमें दवाएं, आपूर्ति, नैदानिक सेवाएं, चिकित्सक की फीस, कमरे का शुल्क, सर्जन शुल्क, ओटी और आईसीयू शुल्क आदि शामिल हैं, लेकिन इन्हीं तक सीमित नहीं हैं।
  • सार्वजनिक अस्पतालों को निजी अस्पतालों के बराबर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रतिपूर्ति की जाती है।


PM-JAY के तहत लाभ कवर  ।      Benefits of Ayushman Bharat Card 2023


भारत सरकार ने विभिन्न सरकारी वित्त पोषित स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के तहत लाभ प्रदान की है। विभिन्न राज्यों में प्रति परिवार को 30,000 रुपये से 3,00,000 रुपये के वार्षिक कवर की ऊपरी सीमा की सरकार बचत किया है।
PM-JAY सूचीबद्ध माध्यमिक और तृतीयक देखभाल स्थितियों के लिए प्रत्येक पात्र परिवार को प्रति वर्ष
5,00,000 रुपये तक का कैशलेस कवर प्रदान करता है। योजना के तहत कवर में उपचार के निम्नलिखित घटकों पर किए गए सभी खर्च शामिल हैं।
Ayushman Bharat Card List

  • चिकित्सीय परीक्षण, उपचार एवं परामर्श
  • पूर्व-अस्पताल में भर्ती
  • दवा और चिकित्सा उपभोग्य वस्तुएं
  • गैर-गहन और गहन देखभाल सेवाएँ
  • नैदानिक और प्रयोगशाला जांच
  • चिकित्सा प्रत्यारोपण सेवाएँ (जहाँ आवश्यक हो)
  • आवास लाभ
  • खाद्य सेवाएं
  • उपचार के दौरान उत्पन्न होने वाली जटिलताएँ
  • अस्पताल में भर्ती होने के बाद 15 दिनों तक अनुवर्ती देखभाल

कैसे आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन करे।

  1. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
  2. क्लिक करें।
  3. जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो कुछ इस प्रकार से एक पेज ओपन होगा

  4. जब आपके सामने इस प्रकार से जो ऊपर पेज दिख रहा है शो करेगा तब आप इसमें अपनी मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई पर क्लिक करेंगे।

  5. उसके बाद एक ओटीपी आएगा आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी और captcha डालकर सबमिट करें
  6. उसके बाद एक दूसरा पेज ओपन होगा जो कुछ इस प्रकार से होगा।

  7. अब आपके सामने इस प्रकार से पेज दिखेगा तो अपने स्टेट का नाम और अपने जिले का नाम सेलेक्ट करके उसके बाद आप किस आईडी से अपना आयुष्मान कार्ड में नाम है चेक करना चाहते हैं।
  8. वह आईडी सेलेक्ट करके नंबर डालकर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  9. इसके बाद अगर आपका आयुष्मान कार्ड में नाम है तो आप उसका ई केवाईसी ओटीपी के माध्यम से करके बना सकते हैं।
  10. अगर यहां पर आईडी नंबर डालकर सर्च करने पर कोई रिजल्ट नहीं आता है तो आप इसको पंचायत सहायक या csc के माध्यम से बनवा सकते हैं।

आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं अगर अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को शेयर करें जिससे उनको भी योजना का लाभ मिल सके।

Support My Channel:

My YouTube channel: Subscribe and share 

My Facebook Page: Follow me and share 

Instagram Account: Follow me and share 
   

Ayushman Bharat Card 2023 
Benefits of Ayushman Bharat Card 2023
Ayushman Bharat Card Apply Online 2023 @ pmjay.gov
Ayushman Bharat Card List 2023
pmjay.gov.in



Comments