Skip to main content

अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना

शादी अनुदान योजना । अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना सम्बन्धी विवरण एवं आनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने हेतु आवश्यक निर्देशः- आवेदक द्वारा आनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर तथा जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक व शादी का कार्ड आदि अभिलेख होना आवश्यक है। सामान्य वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया जाना है। आवेदक (माता-पिता/अभिभावक) शादी अनुदान पोर्टल https://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर अपने रजिस्ट्रेशन हेतु अपना आधार संख्या अंकित कर आधार अभिप्रमाणन (ऑथेंटिकेशन) की प्रक्रिया शुरू करेगा। शादी अनुदान पोर्टल पर आवेदक तथा पुत्री (जिसकी शादी अनुदान हेतु आवेदन किया जा रहा है) दोनों का आधार आधारित ई-के० वाई०सी० सुनिश्चित किया जाना है। अतः आधार से लिंक मोबाइल नम्बर साथ होना अनिवार्य है। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न प्रपत्र अपलोड किया जायेगाः 1- शादी का प्रमाण पत्र/शादी का कार्ड (पठनीय हो) 2- बैंक की पासबुक के प्रथ...

इंजीनियर कैसे बने। इंजीनियर बनने के लिए क्या करें।

इंजीनियर बनने के लिए आपको कुछ कदम फॉलो करने पड़ेंगे।  यहां कुछ मुख्य कदम हैं:

Engineering students.

 आपको इंजीनियरिंग की एक ट्रेड चुने :

 12वीं पास होने के बाद आप इंजीनियरिंग में एडमिशन ले सकते हैं।  इंजीनियरिंग के लिए कई शाखाएं हैं जैसे मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस आदि।
 आपको इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने के लिए जिस फील्ड में रुचि है, उस फील्ड में स्पेशलाइजेशन चुनना होगा।


 प्रवेश परीक्षा देने की तैयारी करें:

 इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होगी जैसे जेईई मेन, जेईई एडवांस्ड, बिटसैट, वीआईटीईईई, या राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा।
 परीक्षाओं में अच्छी रैंक हासिल करके आप अच्छी इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश ले सकते हैं।

 इंजीनियरिंग कॉलेज चुने: Engineering college 


 अच्छे रैंक के साथ आप अपने पसंदीदा इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।
 सरकारी कॉलेजों और निजी कॉलेजों में अंतर होता है, लेकिन सरकारी क
 इंटर्नशिप और इंडस्ट्री विजिट से आपको व्यावहारिक ज्ञान मिलेगा और आप वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल कर सकते हैं।
 इससे आपको नौकरी के लिए भी बेहतर तैयारी मिलेगी।

 विशेषज्ञता चुना: Special tread and learn


 इंजीनियरिंग की बहुत सारी शाखाओं में से एक को चुनें और उसमें विशेषज्ञता हासिल करें।
 आप अपनी रुचि के हिसाब से सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, रोबोटिक्स, सिविल कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रिकल सर्किट आदि किसी भी फील्ड में जा सकते हैं।
 कौशल विकास करें:

 अपने डोमेन के साथ-साथ, आपको संचार कौशल, टीम वर्क, समस्या-समाधान और नेतृत्व कौशल भी विकसित करना होगा।

 करियर विकल्प तलाशें: Choose carrier option 


 इंजीनियरिंग के बाद आपको कई करियर विकल्प मिलते हैं जैसे नौकरी, उच्च अध्ययन (एम.टेक, एमबीए), उद्यमिता, अनुसंधान, आदि।

 आजीवन सीखना: Engineering students always learning 


 इंजीनियरिंग क्षेत्र में हमेशा नई तकनीकें और रुझान आते रहेंगे।  इसलिए, आजीवन सीखने की मानसिकता रखें।
 ये कुछ बुनियादी कदम हैं जो आपको इंजीनियर बनने में मदद करेंगे।  हर कदम में मेहनत, दृढ़ संकल्प और लगातार प्रयास का होना बहुत जरूरी है।

इंजीनियर की सैलरी:

एक सरकारी इंजीनियर की सैलरी 50000 से अधिक होती हैं।और प्राइवेट इंजीनियर की सैलरी 18000 start होता है।

Comments

Popular posts from this blog

आप ऐसे चेक कर सकते हैं वारासत हुआ की नहीं।

अगर आप वारासत कराए है तो आप इस तरह से पता कर सकते है वारासत हुआ है कि नहीं। जब हम वारासत की रजिस्ट्रेशन कराते हैं तो उस समय हमको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलता है जिसकी मदद से हम आसनी से उसकी स्थिति जान सकते है । वारासत क्या है जब किसी व्यक्ति के नाम पर खतौनी होता है और वह व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उस समय उस व्यक्ति से संबंध रखने वाले को ट्रांसफर कर दिया जाता है इस प्रक्रिया को वारासत  कहा जाता है। वारासत की स्थिति की जानकारी के लिए सबसे पहले आप को इस वेबसाइट पर जाना होगा । जो लास्ट में दिया गया है। जब आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे तो इस प्रकार से एक इमेज  ओपन होगा  यहां पर वारासत की रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर प्रदर्शित पर क्लिक करे। इसके बाद पूरा डिटेल आपके सामने दिख जाएगा। जिसका आप print out निकाल के रख सकते है। वारासत की स्थिति चेक करने के लिए दिए लिंक पर  क्लिक करे  क्लिक करें