Skip to main content

अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना

शादी अनुदान योजना । अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना सम्बन्धी विवरण एवं आनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने हेतु आवश्यक निर्देशः- आवेदक द्वारा आनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर तथा जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक व शादी का कार्ड आदि अभिलेख होना आवश्यक है। सामान्य वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया जाना है। आवेदक (माता-पिता/अभिभावक) शादी अनुदान पोर्टल https://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर अपने रजिस्ट्रेशन हेतु अपना आधार संख्या अंकित कर आधार अभिप्रमाणन (ऑथेंटिकेशन) की प्रक्रिया शुरू करेगा। शादी अनुदान पोर्टल पर आवेदक तथा पुत्री (जिसकी शादी अनुदान हेतु आवेदन किया जा रहा है) दोनों का आधार आधारित ई-के० वाई०सी० सुनिश्चित किया जाना है। अतः आधार से लिंक मोबाइल नम्बर साथ होना अनिवार्य है। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न प्रपत्र अपलोड किया जायेगाः 1- शादी का प्रमाण पत्र/शादी का कार्ड (पठनीय हो) 2- बैंक की पासबुक के प्रथ...

आप इस तरह से पता लगा सकते है आपके मोबाइल में कब कौन सा App खोला गया है।

हेलो दोस्तो, अगर आप भी जानने के इच्छुक है की recent में आपके मोबाइल में कौन सा aap खोला गया है । 

जैसे कि कुछ लोग होते आप की मोबाइल ले लेते हैं और चलाने लगते है। तो आप बहुत आसानी से जान सकते हैं वह व्यक्ति आपके फोन में क्या क्या और कौन सा App open किया है और कब तक  बस एक मिनट में।

जिस मोबाइल फोन में चेक करना हो उस मोबाइल फोन में डायलर app मतलब आप जहां से कॉल करते है उस app को खोलना है उसके बाद उसमे एक कोड डालना है उसके बाद आप इस कोड की मदद से तीन चीज देख सकते है ।
  • फोन की सारी जानकारी
  • आप क्या क्या open किया है।
  • Wifi की सारी जानकारी
अब आपको अगर यह जानना है कि हमारे मोबाइल फोन में अभी मतलब recent time में कौन सा aap खोला गया है और कब चलाया गया है । तो ऐसे चेक करे।
  • सबसे पहले अपना Dial App ओपन करो।
  • उसके बाद अपने dial aap में लिखे *#*#4636#*#* जब इस कोड को डायल करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह से एक पेज ओपन होगा ।
  • अब आप को  Usage statistics पर क्लिक करना है।
  •    उसके बाद एक पेज खुलेगा । 
  •    उसके बाद कोने में क्लिक करे जहां दिखाया गया है

  • उसके बाद इस तरह से एक पेज खुलेगा जिसमे सारी जानकारी होगी। 

  • तो आप इस तरह से देख सकते है अपने मोबाइल फोन की सारी जानकारी।

Comments