Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2024

अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना

शादी अनुदान योजना । अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना सम्बन्धी विवरण एवं आनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने हेतु आवश्यक निर्देशः- आवेदक द्वारा आनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर तथा जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक व शादी का कार्ड आदि अभिलेख होना आवश्यक है। सामान्य वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया जाना है। आवेदक (माता-पिता/अभिभावक) शादी अनुदान पोर्टल https://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर अपने रजिस्ट्रेशन हेतु अपना आधार संख्या अंकित कर आधार अभिप्रमाणन (ऑथेंटिकेशन) की प्रक्रिया शुरू करेगा। शादी अनुदान पोर्टल पर आवेदक तथा पुत्री (जिसकी शादी अनुदान हेतु आवेदन किया जा रहा है) दोनों का आधार आधारित ई-के० वाई०सी० सुनिश्चित किया जाना है। अतः आधार से लिंक मोबाइल नम्बर साथ होना अनिवार्य है। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न प्रपत्र अपलोड किया जायेगाः 1- शादी का प्रमाण पत्र/शादी का कार्ड (पठनीय हो) 2- बैंक की पासबुक के प्रथ...

अपने खोए हुए फोन को कैसे ढूंढें

अपने खोए हुए फोन को कैसे ढूंढें अपने फोन को ढूंढने के लिए आप ये तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं: Google Find My Device  सबसे आसान तरीका: अगर आपके फोन में Google अकाउंट से लॉग इन है, तो ये तरीका बेहतरीन है।   कैसे करें:   किसी दूसरे डिवाइस से [Google account login] पर जाएं  अपने Google अकाउंट से लॉग इन करें।  आप अपने फोन का लोकेशन देख पाएंगे, साउंड बजा सकते हैं, फोन को लॉक कर सकते हैं या डेटा मिटा सकते हैं। IMEI नंबर का इस्तेमाल करें  अगर आपका फोन बंद है या सिम कार्ड बदल दिया गया है, तो IMEI नंबर मदद कर सकता है।  कैसे करें:  अपने फोन का IMEI नंबर पता करें (डायल पैड पर *#06# डालें)।  अपने मोबाइल ऑपरेटर से संपर्क करें और IMEI नंबर बताएं।  वे आपको फोन की लोकेशन देने की कोशिश कर सकते हैं। ध्यान दें: IMEI नंबर से फोन ढूंढना हमेशा संभव नहीं होता है और इसमें समय लग सकता है। अन्य तरीके  लास्ट लोकेशन ट्रैकिंग ऐप्स: कुछ ऐप्स आपके फोन की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं।  सिम कार्ड ब्लॉक करें: अगर आपको लगता है कि आपका फोन चोरी हो गया है, तो सिम कार्...

Airtel दे रहा है निशुल्क 1GB डाटा

Airtel free internet  अब बेफिक्र होकर डाटा का इस्तेमाल करें क्योंकि आप बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 1GB डाटा का लोन ले सकते हैं। डाटा वैधता- 1 दिन। अगर आप निशुल्क डाटा का यूज करना चाहते है तो तो आप इस तरह से लाभ उठा सकते है  सबसे पहले डायलर ओपन करो अब डायलर में लिखो लिए *567*3#   आप इसे वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है तो उसके लिए इस लिंक पर क्लिक करे। i.airtel.in/get_data_loan  अब आपको डाटा मिल जायेगा और यह डाटा जब अगली बार रिचार्ज करेंगे तो कट जायेगा।  अपने अगले डाटा टॉप-अप के साथ 1GB कम पाएं।