शादी अनुदान योजना । अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना सम्बन्धी विवरण एवं आनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने हेतु आवश्यक निर्देशः- आवेदक द्वारा आनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर तथा जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक व शादी का कार्ड आदि अभिलेख होना आवश्यक है। सामान्य वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया जाना है। आवेदक (माता-पिता/अभिभावक) शादी अनुदान पोर्टल https://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर अपने रजिस्ट्रेशन हेतु अपना आधार संख्या अंकित कर आधार अभिप्रमाणन (ऑथेंटिकेशन) की प्रक्रिया शुरू करेगा। शादी अनुदान पोर्टल पर आवेदक तथा पुत्री (जिसकी शादी अनुदान हेतु आवेदन किया जा रहा है) दोनों का आधार आधारित ई-के० वाई०सी० सुनिश्चित किया जाना है। अतः आधार से लिंक मोबाइल नम्बर साथ होना अनिवार्य है। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न प्रपत्र अपलोड किया जायेगाः 1- शादी का प्रमाण पत्र/शादी का कार्ड (पठनीय हो) 2- बैंक की पासबुक के प्रथ...
Airtel free internet अब बेफिक्र होकर डाटा का इस्तेमाल करें क्योंकि आप बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 1GB डाटा का लोन ले सकते हैं। डाटा वैधता- 1 दिन।
अगर आप निशुल्क डाटा का यूज करना चाहते है तो तो आप इस तरह से लाभ उठा सकते है
- सबसे पहले डायलर ओपन करो
- अब डायलर में लिखो लिए *567*3#
- आप इसे वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है तो उसके लिए इस लिंक पर क्लिक करे। i.airtel.in/get_data_loan
- अब आपको डाटा मिल जायेगा और यह डाटा जब अगली बार रिचार्ज करेंगे तो कट जायेगा।
- अपने अगले डाटा टॉप-अप के साथ 1GB कम पाएं।
Comments
Post a Comment
किसी भी समस्या के लिए मुझे कमेंट करें