Skip to main content

अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना

शादी अनुदान योजना । अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना सम्बन्धी विवरण एवं आनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने हेतु आवश्यक निर्देशः- आवेदक द्वारा आनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर तथा जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक व शादी का कार्ड आदि अभिलेख होना आवश्यक है। सामान्य वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया जाना है। आवेदक (माता-पिता/अभिभावक) शादी अनुदान पोर्टल https://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर अपने रजिस्ट्रेशन हेतु अपना आधार संख्या अंकित कर आधार अभिप्रमाणन (ऑथेंटिकेशन) की प्रक्रिया शुरू करेगा। शादी अनुदान पोर्टल पर आवेदक तथा पुत्री (जिसकी शादी अनुदान हेतु आवेदन किया जा रहा है) दोनों का आधार आधारित ई-के० वाई०सी० सुनिश्चित किया जाना है। अतः आधार से लिंक मोबाइल नम्बर साथ होना अनिवार्य है। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न प्रपत्र अपलोड किया जायेगाः 1- शादी का प्रमाण पत्र/शादी का कार्ड (पठनीय हो) 2- बैंक की पासबुक के प्रथ...

किसी जमीन का नक्शा आनलाइन कैसे देखें

हैलो दोस्तों आप इस बेबसाइट के माध्यम से आप अपने जमीन का नक्शा देख सकते हैं

  • सबसे पहले इस बेबसाइट पर किल्क करना ।
  • उसके बाद राज्य, जिला,तहसील, गावं, सिलेक्ट करना
  • उसके बाद All पर
  • उसके बाद ऊपर बगल में इस निशान पर ▶किल्क करना
http://164.100.163.165/bhunaksha/09/index.html#ho
आप हमारे इस साइट पर यूपी के भू नक्शा के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे 
आपको नीचे लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करने के बाद आप को 1234

ऐसे करके लिंक मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप अपने एरिया का भू नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं 
बड़े आसानी तरीके से ऊपर दिए गए अनुचित तरीकों के द्वारा आपको वेबसाइट पर जाकर वैसे ही करना है जैसे ऊपर बताया गया है
आप नक्शे में खसरा नंबर डाल कर भी देख सकते हैं 
आपका प्लॉट कहां पर है 
कितना बड़ा एरिया है चुन सकते हैं।
up bhu naksha azamgarh

जिसके बाद आपकी भूमि से जुड़ी जानकारी दिख जाएगी जिसे आप ध्यानपूर्वक पढ़ सकते है उसमें आपको नाम जांचना होगा यदि आप इस पेज को डाउनलोड करना चाहते है तो आपको मैप रिपोर्ट लिंक पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपके सामने शजरा मैप खुल जाएगा जिसका आप पीडीऍफ़ पेज भी डाउनलोड कर सकते है (Download Bhu Naksha UP)


Comments