Skip to main content

अब ऐसे करे फ्री में इंटरनेट से कॉल मोबाइल में बस इंटरनेट होना चाहिए ।

हेलो, दोस्तों अब आप ऐसे फ्री में इंटरनेट से कॉल कर सकते है । कॉल करने में एक भी पैसे नहीं खर्च होगा । बस आप के मोबाइल में इंटरनेट होना चाहिए।  आप इसका उपयोग केवल emergency में कर सकते है। फ्री में नेट कॉलिंग के लिए कुछ टिप्स को अपनाना पड़ेगा । सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा जो अंत में हम आपको बताएंगे । उसके बाद एक पेज खुलेगा जो इस तरह का होगा । यह पेज अगर desktop mode पर क्रोम ब्राउजर को सेट करेंगे तो दिखेगा । अगर मोबाइल में खोलेंगे तो थोड़ा ऊपर स्क्रॉल करना होगा। उसके बाद अपने देश को चुनने के बाद मोबाइल नंबर भरकर सर्च वाले आइकन पर क्लिक करे  अब आप से माइक्रोफोन को allow करने के लिए कहेगा जिसे को allow करना होगा । अब आप इस लिंक पर क्लिक करके कॉल कर सकते है।         फ्री इन्टरनेट कॉल करे। आप यहां से किसी भी नंबर पर कॉल कर सकते है। आप यहां से किसी भी देश में कॉल कर सकते है इसके लिए बस आपको जिस देश में कॉल करना है उसे चुने और मोबाइल नंबर डालकर search आइकन पर क्लिक करे। Note --          आप को इस आर्टिकल से केवल सिस्टम की जानकारी देना है । कि किस तरह से लोग फ्री नेट का यूज करके fake

किसी जमीन का नक्शा आनलाइन कैसे देखें

हैलो दोस्तों आप इस बेबसाइट के माध्यम से आप अपने जमीन का नक्शा देख सकते हैं

  • सबसे पहले इस बेबसाइट पर किल्क करना ।
  • उसके बाद राज्य, जिला,तहसील, गावं, सिलेक्ट करना
  • उसके बाद All पर
  • उसके बाद ऊपर बगल में इस निशान पर ▶किल्क करना
http://164.100.163.165/bhunaksha/09/index.html#ho
आप हमारे इस साइट पर यूपी के भू नक्शा के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे 
आपको नीचे लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करने के बाद आप को 1234

ऐसे करके लिंक मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप अपने एरिया का भू नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं 
बड़े आसानी तरीके से ऊपर दिए गए अनुचित तरीकों के द्वारा आपको वेबसाइट पर जाकर वैसे ही करना है जैसे ऊपर बताया गया है
आप नक्शे में खसरा नंबर डाल कर भी देख सकते हैं 
आपका प्लॉट कहां पर है 
कितना बड़ा एरिया है चुन सकते हैं।
up bhu naksha azamgarh

जिसके बाद आपकी भूमि से जुड़ी जानकारी दिख जाएगी जिसे आप ध्यानपूर्वक पढ़ सकते है उसमें आपको नाम जांचना होगा यदि आप इस पेज को डाउनलोड करना चाहते है तो आपको मैप रिपोर्ट लिंक पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपके सामने शजरा मैप खुल जाएगा जिसका आप पीडीऍफ़ पेज भी डाउनलोड कर सकते है (Download Bhu Naksha UP)


Comments

Popular posts from this blog

अब ऐसे करे फ्री में इंटरनेट से कॉल मोबाइल में बस इंटरनेट होना चाहिए ।

हेलो, दोस्तों अब आप ऐसे फ्री में इंटरनेट से कॉल कर सकते है । कॉल करने में एक भी पैसे नहीं खर्च होगा । बस आप के मोबाइल में इंटरनेट होना चाहिए।  आप इसका उपयोग केवल emergency में कर सकते है। फ्री में नेट कॉलिंग के लिए कुछ टिप्स को अपनाना पड़ेगा । सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा जो अंत में हम आपको बताएंगे । उसके बाद एक पेज खुलेगा जो इस तरह का होगा । यह पेज अगर desktop mode पर क्रोम ब्राउजर को सेट करेंगे तो दिखेगा । अगर मोबाइल में खोलेंगे तो थोड़ा ऊपर स्क्रॉल करना होगा। उसके बाद अपने देश को चुनने के बाद मोबाइल नंबर भरकर सर्च वाले आइकन पर क्लिक करे  अब आप से माइक्रोफोन को allow करने के लिए कहेगा जिसे को allow करना होगा । अब आप इस लिंक पर क्लिक करके कॉल कर सकते है।         फ्री इन्टरनेट कॉल करे। आप यहां से किसी भी नंबर पर कॉल कर सकते है। आप यहां से किसी भी देश में कॉल कर सकते है इसके लिए बस आपको जिस देश में कॉल करना है उसे चुने और मोबाइल नंबर डालकर search आइकन पर क्लिक करे। Note --          आप को इस आर्टिकल से केवल सिस्टम की जानकारी देना है । कि किस तरह से लोग फ्री नेट का यूज करके fake

आप इस तरह से पता लगा सकते है आपके मोबाइल में कब कौन सा App खोला गया है।

हेलो दोस्तो, अगर आप भी जानने के इच्छुक है की recent में आपके मोबाइल में कौन सा aap खोला गया है ।  जैसे कि कुछ लोग होते आप की मोबाइल ले लेते हैं और चलाने लगते है। तो आप बहुत आसानी से जान सकते हैं वह व्यक्ति आपके फोन में क्या क्या और कौन सा App open किया है और कब तक  बस एक मिनट में। जिस मोबाइल फोन में चेक करना हो उस मोबाइल फोन में डायलर app मतलब आप जहां से कॉल करते है उस app को खोलना है उसके बाद उसमे एक कोड डालना है उसके बाद आप इस कोड की मदद से तीन चीज देख सकते है । फोन की सारी जानकारी आप क्या क्या open किया है। Wifi की सारी जानकारी अब आपको अगर यह जानना है कि हमारे मोबाइल फोन में अभी मतलब recent time में कौन सा aap खोला गया है और कब चलाया गया है । तो ऐसे चेक करे। सबसे पहले अपना Dial App ओपन करो। उसके बाद अपने dial aap में लिखे *#*#4636#*#* जब इस कोड को डायल करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह से एक पेज ओपन होगा । अब आप को  Usage statistics पर क्लिक करना है।    उसके बाद एक पेज खुलेगा ।     उसके बाद कोने में क्लिक करे जहां दिखाया गया है उसके बाद इस तरह से एक पेज खुलेगा जिसमे सारी जानकारी होग

स्मार्टफोन योजना के लाभ के लिए आधार वेरिफिकेशन करना अनिवार्य है। कैसे करे

सभी स्नातक ( बीए, बीएससी,बीकॉम) और पोस्ट ग्रेजुएट (एमए,एमएससी आदि) छात्रों को स्मार्टफोन योजना के लिए आधार वेरिफिकेशन करना अनिवार्य है।  अगर आप अपने मोबाइल से आधार वेरिफिकेशन करना चाहते हैं स्मार्टफोन के लिए तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से कर सकते हैं। एनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन रिजल्ट जो निकाले होगे उस में होगा।

कक्षा 7वीं पास छात्र करे apply इस स्कॉलरशिप को मिलेंगे 20000 रुपए।

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2024 - 25 इस स्कॉलरशिप में apply करने के लिए निम्नलिखित योगताएं होनी चाहिए।   1. इस परीक्षा में वे ही छात्र-छात्राएं सम्मिलित हो सकते हैं जिन्होंने सत्र 2023-24 में कक्षा 7 की परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 5 प्रतिशत की छूट है) अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।   2. वर्तमान सत्र में राजकीय/स्थानीय निकाय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 8 में पढ़ रहें हो वे ही छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2025–26 में आवेदन कर सकते हैं।    3. अभिभावक की कुल वार्षिक आय ₹350000.00 (रू तीन लाख पचास हजार मात्र) से अधिक न हो।    4. परीक्षा का आयोजन प्रत्येक जनपद के निर्धारित केंद्रों पर होगा ।     5. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 05/सितम्बर/2024    6. परीक्षा की तिथि 10/नवम्बर/2024 को निर्धारित है।   7. अन्य पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति/स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित तथा शारीरिक रूप से चुनौतीग्रस्त अभ्यर्थी द्वारा आरक्षण सम्बन्धी

भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाएं।

भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली कुछ सरकारी योजनाएं निम्नलिखित हैं। पीएम डिजिटल स्वास्थ्य मिशन योजना:  इस योजना के तहत, सरकार डिजिटल स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना:  इस योजना के तहत, सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। पीएम आवास योजना:  इस योजना के तहत, सरकार गरीबों को आवास प्रदान करेगी। छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना:  इस योजना के तहत, सरकार बेरोजगार युवाओं को भत्ता प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री रोजगार योजना:  इस योजना के तहत, सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना:  इस योजना के तहत, सरकार व्यवसायियों को लोन प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना:  इस योजना के तहत, सरकार श्रमिकों को पेंशन प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना:  इस योजना के तहत, सरकार किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना:  इस योजना के तहत, सरकार किसानों को पेंशन प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना:  इस योजना के तहत, सरकार किसानों को फसल बीमा प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री किसान

मोटापा कम करने (वजन घटाने) के असरदार घरेलू उपाय (Home Remedies for Obesity)

मोटापा क्या है? (What is Obesity?) जब किसी व्यक्ति का शरीर का वजन, सामान्य से अधिक हो जाता तो उसे मोटापा कहते हैं। आप रोज जितनी कैलोरी भोजन के रूप में लेते हैं, जब आपका शरीर रोज उतनी खर्च नहीं कर पाता है, तो शरीर में अतिरिक्त कैलोरी फैट के रूप में जमा होने लगता है, जिससे शरीर का वजन बढ़ने लगता है। अपने शरीर को कैसे फिट बनाए रखें। मोटापा या वजन को कैसे कम करे। मोटापा कम करने के लिए कुछ सरल और प्रभावी तरीके हैं। नीचे कुछ सुझाव दिए गए हैं: सही आहार:  स्वस्थ आहार लेना मोटापा को कम करने में मदद कर सकता है। उत्तम आहार शामिल करें जैसे कि सब्जियाँ, फल, अदरक, लहसुन, प्रोटीन युक्त आहार, दालें, अनाज, और हरे पत्ते। परीक्षा में अच्छे नंबर कैसे लाएं। संतुलित भोजन:  पोषक तत्वों का संतुलित मिश्रण होना चाहिए। तेल, चीनी, और प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थों की मात्रा को कम करें। व्यायाम:  नियमित व्यायाम करना मोटापा को कम करने में मदद कर सकता है। योग, धावन, स्क्वॉट्स, और आरोबिक्स जैसे व्यायाम आपको फिट और स्वस्थ रख सकते हैं। आंखों को मोबाइल फोन कैसे खराब कर रहा है । नींद:  पर्याप्त नींद लेना महत्वपूर्ण है क्योंकि

अपने खोए हुए फोन को कैसे ढूंढें

अपने खोए हुए फोन को कैसे ढूंढें अपने फोन को ढूंढने के लिए आप ये तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं: Google Find My Device  सबसे आसान तरीका: अगर आपके फोन में Google अकाउंट से लॉग इन है, तो ये तरीका बेहतरीन है।   कैसे करें:   किसी दूसरे डिवाइस से [Google account login] पर जाएं  अपने Google अकाउंट से लॉग इन करें।  आप अपने फोन का लोकेशन देख पाएंगे, साउंड बजा सकते हैं, फोन को लॉक कर सकते हैं या डेटा मिटा सकते हैं। IMEI नंबर का इस्तेमाल करें  अगर आपका फोन बंद है या सिम कार्ड बदल दिया गया है, तो IMEI नंबर मदद कर सकता है।  कैसे करें:  अपने फोन का IMEI नंबर पता करें (डायल पैड पर *#06# डालें)।  अपने मोबाइल ऑपरेटर से संपर्क करें और IMEI नंबर बताएं।  वे आपको फोन की लोकेशन देने की कोशिश कर सकते हैं। ध्यान दें: IMEI नंबर से फोन ढूंढना हमेशा संभव नहीं होता है और इसमें समय लग सकता है। अन्य तरीके  लास्ट लोकेशन ट्रैकिंग ऐप्स: कुछ ऐप्स आपके फोन की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं।  सिम कार्ड ब्लॉक करें: अगर आपको लगता है कि आपका फोन चोरी हो गया है, तो सिम कार्ड को ब्लॉक कर दें। अन्य महत्वपूर्ण टिप्स:  अपने फोन में एक