शादी अनुदान योजना । अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना सम्बन्धी विवरण एवं आनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने हेतु आवश्यक निर्देशः- आवेदक द्वारा आनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर तथा जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक व शादी का कार्ड आदि अभिलेख होना आवश्यक है। सामान्य वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया जाना है। आवेदक (माता-पिता/अभिभावक) शादी अनुदान पोर्टल https://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर अपने रजिस्ट्रेशन हेतु अपना आधार संख्या अंकित कर आधार अभिप्रमाणन (ऑथेंटिकेशन) की प्रक्रिया शुरू करेगा। शादी अनुदान पोर्टल पर आवेदक तथा पुत्री (जिसकी शादी अनुदान हेतु आवेदन किया जा रहा है) दोनों का आधार आधारित ई-के० वाई०सी० सुनिश्चित किया जाना है। अतः आधार से लिंक मोबाइल नम्बर साथ होना अनिवार्य है। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न प्रपत्र अपलोड किया जायेगाः 1- शादी का प्रमाण पत्र/शादी का कार्ड (पठनीय हो) 2- बैंक की पासबुक के प्रथ...
नीचे दी गई वेबसाइट के द्वारा आप विभिन्न जानकारियां जो नीचे दी गई वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं ।
इसके लिए आपको इस साइट पर क्लिक करना होगा
और इस साइट का वेबसाइट पर जाकर विभिन्न प्रकार के options pr click kare के विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
sarkariresult.com
sarkariresult.com
Sarkari result.com साइट है जिस पर सरकारी नौकरियां प्राइवेट नौकरियां इत्यादि की जानकारी व ऑनलाइन नोटिफिकेशन इत्यादि की जानकारी आसानी से ग्राहकों को स्टूडेंट को सभी को प्राप्त हो जाती है
यह साइट बहुत उपयोगी है इस साइट के द्वारा ही अधिकतर कार्य किए जाते हैं CSC हो या मोबाइल ग्राहक इस साइड के द्वारा कार्य करते हैं
इसी तरह रोजगार result.com rojgar result sarkari result ki tarah ek site hai जो सभी को नौकरियों नई-नई नौकरियां के बारे में ताजा जानकारी हमेशा अपडेट करते रहते हैं समय-समय पर लोगों को उसके बारे में सूचनाएं की जानकारी प्राप्त होती है अधिकतर यूज होने वाले तीन साइट है ।
1.sarkariresult.com
2. Rojgarresult.com
3. jobfind.com
sakarijobfind.comजो सभी को नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी prapt ki jaati hai इस तीनों साइटों के द्वारा सभी प्रकार के रिजल्ट नौकरियों की रिजल्ट आने वाले आगामी परीक्षाओं के रिजल्ट ,
आय ,जाति, निवास, एप्लीकेशन ,खसरा खतौनी, इत्यादि की जानकारी देखो पढ़ सकते हैं।
जरूरत पड़ने पर एप्लीकेशन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा सकता है।
Comments
Post a Comment
किसी भी समस्या के लिए मुझे कमेंट करें