शादी अनुदान योजना । अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना सम्बन्धी विवरण एवं आनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने हेतु आवश्यक निर्देशः- आवेदक द्वारा आनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर तथा जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक व शादी का कार्ड आदि अभिलेख होना आवश्यक है। सामान्य वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया जाना है। आवेदक (माता-पिता/अभिभावक) शादी अनुदान पोर्टल https://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर अपने रजिस्ट्रेशन हेतु अपना आधार संख्या अंकित कर आधार अभिप्रमाणन (ऑथेंटिकेशन) की प्रक्रिया शुरू करेगा। शादी अनुदान पोर्टल पर आवेदक तथा पुत्री (जिसकी शादी अनुदान हेतु आवेदन किया जा रहा है) दोनों का आधार आधारित ई-के० वाई०सी० सुनिश्चित किया जाना है। अतः आधार से लिंक मोबाइल नम्बर साथ होना अनिवार्य है। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न प्रपत्र अपलोड किया जायेगाः 1- शादी का प्रमाण पत्र/शादी का कार्ड (पठनीय हो) 2- बैंक की पासबुक के प्रथ...
नमस्कार,
दोस्तों आज मैं आप लोगो को एक भयानक रोग के बारे मे बताऊंगा जिसका नाम दाद है,
यह एक भयानक चर्म रोग है जो फंगल वायरस से फैलने रोग है। यह ऐसा चर्म रोग हैं जो हो जाने के बाद जल्दी ठीक नही होता है।
यह दवा 100% आपको सबसे ज्यादा लाभ देगे यह प्रेक्टिकल होने के बाद इस पर हमने पोस्ट लिखना शुरू किया।
Zalim lotion medicine for ringworm
दाद की एक दवा है जालिम लोसन जो असरदार होता है या कुछ ही समय में काफी अच्छे result दिखाता है
इसे यूज करने का तरीका
कुछ इस प्रकार से है जो बॉक्स में मिलेगा
सबसे पहले जहां पर दाद हुआ है उस पर खुजली करके उसकी पपड़ी उभार दें ।
उसके बाद रूई से उस दवा को उस स्थान पर लगा दे ।
कुछ समय बाद काफी आराम मिलेगा
उसके बाद कोई एक-दो दिन में उस स्थान से इंफेक्शन चमड़ी झोड़ने लगेगा।
यह ध्यान दें
जब ठीक हो रहा होता है तब उस पर खुजली होता है उस समय आपको कुछ भी नहीं करना है नहीं तो दोबारा हो सकता है क्योंकि ऐसा रोग है जो बार-बार उस स्थान पर खुजली करता है ।
क्योंकि जब संक्रमित स्थान पर पसीना होता है ।
खुजली होने की संभावना होती है ।
उस समय आपको साफ सफाई का ध्यान विशेष रखना पड़ेगाइस प्रकार की एक छोटी सी डिब्बी होती हैं जिसमे आयुर्वेदिक दवा होती है। जिसे एक बार यूज करने पर आपको बहुत आराम मिलता हैं।
इसका कोई साइड इफेक्ट्स नही होता है और बहुत जल्दी ठीक हो जाता है। बहुत अच्छी दवा है। जिसका मूल्य बहुत कम है लगभग 20 से ₹50 में आसानी से प्राप्त हो जाते हैं। यह काफी लाभदायक औषधि है
उपयोग करने का तरीका
इसका उपयोग करने के लिए सबसे पहले संक्रमित जगह को किसी जीज से खुरज दे ।
उसके बाद इस दवा को उस स्थान पर लगा दे। दिन में लगभग 1 से 2 बार ले लगा ले ।
हल्के कपड़ों का यूज़ करें जिससे शरीर पर कपड़े चिपके ना रहे। एकदम ढील ढाल कपड़े पहने जिससे पसीने से छुटकारा मिल सके ।
Comments
Post a Comment
किसी भी समस्या के लिए मुझे कमेंट करें