शादी अनुदान योजना । अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना सम्बन्धी विवरण एवं आनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने हेतु आवश्यक निर्देशः- आवेदक द्वारा आनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर तथा जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक व शादी का कार्ड आदि अभिलेख होना आवश्यक है। सामान्य वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया जाना है। आवेदक (माता-पिता/अभिभावक) शादी अनुदान पोर्टल https://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर अपने रजिस्ट्रेशन हेतु अपना आधार संख्या अंकित कर आधार अभिप्रमाणन (ऑथेंटिकेशन) की प्रक्रिया शुरू करेगा। शादी अनुदान पोर्टल पर आवेदक तथा पुत्री (जिसकी शादी अनुदान हेतु आवेदन किया जा रहा है) दोनों का आधार आधारित ई-के० वाई०सी० सुनिश्चित किया जाना है। अतः आधार से लिंक मोबाइल नम्बर साथ होना अनिवार्य है। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न प्रपत्र अपलोड किया जायेगाः 1- शादी का प्रमाण पत्र/शादी का कार्ड (पठनीय हो) 2- बैंक की पासबुक के प्रथ...
मेरे प्यारे स्टूडेंट्स आज हम आपको स्कूल कॉलेज में किसी आवश्यक कार्य पर और किसी भी बीमारी पर कैसे प्रार्थना पत्र लिखते है ,नीचे उसका प्रारूप दिए हैं जिसमें आप अपने आवश्यकता के अनुसार बदलाव करके प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं।
किसी भी आवश्यक कार्य पड़ने पर अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखते हैं?
घर पर आवश्यक कार्य पड़ने के कारण अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र ।
दिनांक:25/09/2022
सेवा में
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय
S.V.N साइंस एकेडमी खड़हरा रोड दोस्तपुर से महरुआ अंबेडकर नगर (यू.पी )
विषय: घर पर आवश्यक कार्य पड़ जाने के कारण 2 दिनों के लिए अवकाश।
महोदय
सविनय निवेदन है कि प्रार्थी को घर पर कुछ आवश्यक कार्य पड़ जाने के कारण स्कूल आने में असमर्थ हूं। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि प्रार्थी को 2 दिनों 25/09/2022 से 26/09/2022 तक अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।
आपकी अति कृपा होगी।
अभिभावक हस्ताक्षर आपका आज्ञाकारी शिष्य/ xyz शिष्या (छात्रा)
xyz
मोबाइल नंबर
किसी बीमारी से ग्रस्त होने पर स्कूल के लिए अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखते हैं?
बुखार से पीड़ित होने पर अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र।
दिनांक:25/09/2022
सेवा में
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय
S.V.N साइंस एकेडमी खड़हरा रोड दोस्तपुर से महरुआ अंबेडकर नगर (यू.पी )
विषय: तेज बुखार से पीड़ित होने के कारण 2 दिनों के लिए अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र।
महोदय
सविनय निवेदन यह है कि प्राथी को तेज बुखार होने के कारण स्कूल आने में असमर्थ हूं। अतः आप से विनम्र निवेदन है कि प्राथी को 2 दिनों के लिए दिनांक 25/09/2022 से 26/09/2022 तक अवकाश प्रदान करने की कृपा करे।
अभिभावक हस्ताक्षर आपका आज्ञाकारी शिष्य/ xyz शिष्या (छात्रा)
xyz
मोबाइल नंबर:
Comments
Post a Comment
किसी भी समस्या के लिए मुझे कमेंट करें