शादी अनुदान योजना । अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना सम्बन्धी विवरण एवं आनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने हेतु आवश्यक निर्देशः- आवेदक द्वारा आनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर तथा जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक व शादी का कार्ड आदि अभिलेख होना आवश्यक है। सामान्य वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया जाना है। आवेदक (माता-पिता/अभिभावक) शादी अनुदान पोर्टल https://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर अपने रजिस्ट्रेशन हेतु अपना आधार संख्या अंकित कर आधार अभिप्रमाणन (ऑथेंटिकेशन) की प्रक्रिया शुरू करेगा। शादी अनुदान पोर्टल पर आवेदक तथा पुत्री (जिसकी शादी अनुदान हेतु आवेदन किया जा रहा है) दोनों का आधार आधारित ई-के० वाई०सी० सुनिश्चित किया जाना है। अतः आधार से लिंक मोबाइल नम्बर साथ होना अनिवार्य है। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न प्रपत्र अपलोड किया जायेगाः 1- शादी का प्रमाण पत्र/शादी का कार्ड (पठनीय हो) 2- बैंक की पासबुक के प्रथ...
डॉ राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी अयोध्या ने सभी UGC
B.Sc agriculture 1st,3rd,5th semester time table 2022
B.Com 2nd and 3rd year ka time table 2022
B.P.Ed ,M.Sc/M.A etc time table 2022
अगर आप इसका pdf फाइल डाउनलोड करना चाहते हो तो इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर ले।
बी०ए० बी०एस-सी० बी० काम० (भाग-दो एवं तीन),
बी०एस-सी० ( कृषि (सेमेस्टर ) गृह विज्ञान ,
एम० ए०, एम०एस-सी०
एम०एस-सी० (कृषि (सेमेस्टर ) / गृह विज्ञान),
एम०काम० बी०लिब०, एम०लिब० एम०एस०डब्लू० बी०पी०ई० (Old Course), बी०पी०ई०एस०
बी०पी०एड० (सेमेस्टर ) एम०पी० एड० (सेमेस्टर) का टाइम टेबल जारी कर दिया है।
बीए भाग 2 और भाग 3 का टाइम टेबल।
B.Sc Home science 1st ,2nd and 3rd year time table 2022
B.Sc agriculture 1st,3rd,5th semester time table 2022
B.Com 2nd and 3rd year ka time table 2022
B.P.Ed ,M.Sc/M.A etc time table 2022
Comments
Post a Comment
किसी भी समस्या के लिए मुझे कमेंट करें