Skip to main content

अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना

शादी अनुदान योजना । अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना सम्बन्धी विवरण एवं आनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने हेतु आवश्यक निर्देशः- आवेदक द्वारा आनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर तथा जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक व शादी का कार्ड आदि अभिलेख होना आवश्यक है। सामान्य वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया जाना है। आवेदक (माता-पिता/अभिभावक) शादी अनुदान पोर्टल https://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर अपने रजिस्ट्रेशन हेतु अपना आधार संख्या अंकित कर आधार अभिप्रमाणन (ऑथेंटिकेशन) की प्रक्रिया शुरू करेगा। शादी अनुदान पोर्टल पर आवेदक तथा पुत्री (जिसकी शादी अनुदान हेतु आवेदन किया जा रहा है) दोनों का आधार आधारित ई-के० वाई०सी० सुनिश्चित किया जाना है। अतः आधार से लिंक मोबाइल नम्बर साथ होना अनिवार्य है। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न प्रपत्र अपलोड किया जायेगाः 1- शादी का प्रमाण पत्र/शादी का कार्ड (पठनीय हो) 2- बैंक की पासबुक के प्रथ...

पीएम किसान सम्मान निधि में Ekyc हुआ है, की नही ऐसे चेक करें।

दोस्तों आज हम प्रधानमंत्री सम्मान निधि में होने वाले Ekyc के बारे में बताएंगे।

किसान मित्रों  पीएम किसान मे होने वाले नाम में त्रुटि को सुधारने के लिए सरकार ने किसान मित्रों से ई केवाईसी करने की अपील की जिसके द्वारा जिन किसान भाइयों का नाम में कोई त्रुटि, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड सत्यापित नहीं हुआ था। ईकेवाईसी के माध्यम से इन सारी समस्याओं का समाधान होगा।

Ekyc पहले पीएम किसान के पोर्टल self Ekyc और CSC (जन सेवा केंद्र) के माध्यम से बायो मैट्रिक् से  ईकेवाईसी किया जा रहा था । कुछ गड़बड़ी के कारण अचानक self ekyc पर रोक लगा दिया गया। जो अस्थाई रूप से यानी की परमानेंट नहीं बंद किया गया है कभी भी चालू किया जा सकता है।

अब आप सेल्फ और जन सेवा केंद्र के माध्यम से ईकेवाईसी किया जा रहा है जिसकी लास्ट डेट 31 मई 2022 से बढ़ाकर 31जुलाई2022 तक निर्धारित की गई है।

कैसे चेक करें मेरा आधार कार्ड सत्यापित हुआ है कि नहीं?

मैं नीचे कुछ ट्रिक बताऊंगा जिसके माध्यम से आप बहुत आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपने जो ईकेवाईसी कराया है उसमें आधार कार्ड सत्यापित हुआ है कि नहीं तो इसके लिए सबसे पहले आपको नीचे बताए गए ट्रिक को फॉलो करना है।

1. सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा।

2. जब आप ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने इस प्रकार का एक पेज ओपन होगा।


3. आप सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र को डेक्सटॉप मोड़ पर करे। उसके बाद इस प्रकार का पेज होगा जिसमें जो विकल्प पर चिन्हित किया गया है उस पर क्लिक करने पर कुछ इस प्रकार का शो करेगा।

4. इस प्रकार का पेज खुलने पर सबसे पहले आप अपना राज्य, जिला, तहसील, गांव को चुनना होगा उसके बाद शो पर क्लिक करना होगा जो सर्कल बना है उसी पर

5. इसके बाद इस प्रकार का एक पेज शो होगा।
6. अब आप इसमें तीन चीजें देख सकते हैं।

            Payment status

इसकी मदद से आप पता कर सकते हैं कि आपका पैसा आपकी अकाउंट में आया है कि नहीं इस ऑप्शन से आप पता कर सकते हैं।
            Adhar card status

इस आसन से अपना आधार ईकेवाईसी चेक कर सकते हैं कि आपके गांव में कितने लोगों का  Ekyc हुआ है।

          Online ragistration status

इस ऑप्शन की मदद से आप जान सकते हैं कि जो व्यक्ति ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जन सेवा केंद्र के माध्यम से कर आए हैं अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।

7. अब आप इन तीनों चीजों को देखने के लिए सबसे ऊपर चिन्हित किया गया है विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने सारे डिटेल आ जाएंगे।

अब आप यहां तक पहुंच गए हैं तो आप बाकी सारी डिटेल आसानी से प्राप्त कर सकते हैं बस थोड़ा समझने की जरूरत है।Direct link

Content



Comments