Skip to main content

अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना

शादी अनुदान योजना । अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना सम्बन्धी विवरण एवं आनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने हेतु आवश्यक निर्देशः- आवेदक द्वारा आनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर तथा जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक व शादी का कार्ड आदि अभिलेख होना आवश्यक है। सामान्य वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया जाना है। आवेदक (माता-पिता/अभिभावक) शादी अनुदान पोर्टल https://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर अपने रजिस्ट्रेशन हेतु अपना आधार संख्या अंकित कर आधार अभिप्रमाणन (ऑथेंटिकेशन) की प्रक्रिया शुरू करेगा। शादी अनुदान पोर्टल पर आवेदक तथा पुत्री (जिसकी शादी अनुदान हेतु आवेदन किया जा रहा है) दोनों का आधार आधारित ई-के० वाई०सी० सुनिश्चित किया जाना है। अतः आधार से लिंक मोबाइल नम्बर साथ होना अनिवार्य है। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न प्रपत्र अपलोड किया जायेगाः 1- शादी का प्रमाण पत्र/शादी का कार्ड (पठनीय हो) 2- बैंक की पासबुक के प्रथ...

परीक्षा फार्म में सब्जेक्ट का चुनाव कैसे करें

एग्जाम फॉर्म कैसे भरे

First year (first semester)


राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 से आबद्ध सत्र 2022-23 की प्रथम सेमेस्टर (बी०ए०/बी०काम०/बी०एस-सी०) के परीक्षा आवेदन फार्म भरे जाने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण निर्देश
एग्जाम फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करे सबसे पहले आपको इस साइट पर जाना होगा ।

http://exam22.rmlauexams.in/Login.aspx                                          
  1. उसके बाद अपना UIN number और DOB भरे और सबमिट करें।
  2. अपना कोर्स सिलेक्ट करें और आगे बढ़े।
  3. परीक्षा आवेदन फॉर्म में आवश्यक विवरण भरे जैसे 03 मेजर सब्जेक्ट, 01 माइनर इलेक्टिव सब्जेक्ट,को- करीकुलर अनिवार्य subject, 01 वोकेशनल सब्जेक्ट etc भरे और सबमिट करें।
  4. इस के बाद सभी स्टूडेंट्स एक हजार दस रूपये 1010₹(यह वार्षिक परीक्षा शुल्क है) ऑनलाइन भुक्तान करेंगे।
  5. परीक्षा फार्म भरने के बाद इसकी दो परत निकलवा ले।
  6. परीक्षा फार्म के दोनों प्रिंटआउट पर अपना साइन करके इसके साथ high school and intermediate अंकपत्र और कॉलेज का परिचयपत्र आदि की सभी छायाप्रति के साथ महाविद्यालय में जमा कर दे।
रसीद लेना न भूलें।


Second year (Third semester)


बीए बीएससी बीकॉम के सभी छात्रों को जैसे आप फर्स्ट ईयर फर्स्ट सेमेस्टर में परीक्षा फॉर्म भरे थे उसी प्रकार आपको सेकंड ईयर के थर्ड सेमेस्टर  में परीक्षा फॉर्म भरना है केवल इसमें रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर परीक्षा फॉर्म भरा जा सकता है।
बीए बीएससी बीकॉम सेकंड ईयर थर्ड सेमेस्टर का एग्जाम फॉर्म भरने के लिए सेकंड सेमेस्टर का रोल नंबर और जन्मतिथि को भरकर परीक्षा फॉर्म भरा जा सकता है।
जिन छात्रों का प्रैक्टिकल एग्जाम अथवा थ्योरी एग्जाम  छूट गए हैं या किसी कारणवश पहुंच नही पाए आदि किसी कारणवश बैक लगने पर भी परीक्षा  फॉर्म भरा जा सकता है बैक परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आपको लास्ट डेट के दो-तीन दिन पहले परीक्षा फॉर्म खुल जाता है जिससे सभी छात्र अपने बैक एग्जाम फॉर्म भर सकते हैं।

बैक एग्जाम आपके अगले सेमेस्टर में कराया जाएगा उसका अलग से समय सारणी आपको सूचना मिलेगा।
परीक्षा फॉर्म भरने के बाद उसका एक प्रिंट आउट निर्धारित समय पर अपने कॉलेज में जमा करें इसके साथ कोई भी डॉक्यूमेंट अलग से नहीं लगता है। केवल सिंगल प्रिंट आउट जमा होता है।

नोट

यदि छात्र आवेदन-पत्र भरते समय कोई त्रुटि कर देता है तो छात्र पुनः उपरोक्त पोर्टल पर जाकर संशोधन के लिए उपलब्ध लिंक ‘Edit Form’ लिंक पर जाकर अपने पूरित आवेदन-पत्र को संशोधित कर सकता है। संशोधन की यह प्रक्रिया छात्र महाविद्यालय जाकर महाविद्यालय के ‘कालेज लॉगिन’ में उपलब्ध संशोधन विकल्प से भी संपन्न करवा सकते है। 
परीक्षा फार्म भरते समय सावधानी पूर्वक फॉर्म भरे क्योंकि फार्म में भरे विषय का ही एग्जाम देना होगा।
परीक्षा फार्म भरते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कॉलेज से संपर्क करें अन्यथा फॉर्म sumbit न करे।
Exam form संबंधित सूचना के लिए नीचे लिंक को क्लिक करें


Comments

Post a Comment

किसी भी समस्या के लिए मुझे कमेंट करें