Skip to main content

अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना

शादी अनुदान योजना । अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना सम्बन्धी विवरण एवं आनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने हेतु आवश्यक निर्देशः- आवेदक द्वारा आनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर तथा जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक व शादी का कार्ड आदि अभिलेख होना आवश्यक है। सामान्य वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया जाना है। आवेदक (माता-पिता/अभिभावक) शादी अनुदान पोर्टल https://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर अपने रजिस्ट्रेशन हेतु अपना आधार संख्या अंकित कर आधार अभिप्रमाणन (ऑथेंटिकेशन) की प्रक्रिया शुरू करेगा। शादी अनुदान पोर्टल पर आवेदक तथा पुत्री (जिसकी शादी अनुदान हेतु आवेदन किया जा रहा है) दोनों का आधार आधारित ई-के० वाई०सी० सुनिश्चित किया जाना है। अतः आधार से लिंक मोबाइल नम्बर साथ होना अनिवार्य है। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न प्रपत्र अपलोड किया जायेगाः 1- शादी का प्रमाण पत्र/शादी का कार्ड (पठनीय हो) 2- बैंक की पासबुक के प्रथ...

BA, BSc ,B.Com exam form last date: RMLAU

Dr. Ram Manohar Lohiya Avadh University Faizabad: बीए ,बीएससी ,बीकॉम के सभी छात्रों को एक बार फिर अवसर मिला एग्जाम फॉर्म भरने का। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी फैजाबाद के द्वारा बीए बीएससी बीकॉम के सभी स्नातक एवं परास्नातक छात्रों का एग्जामिनेशन फॉर्म  डेट बढ़ाकर 13 जनवरी कर दी गई है आप सभी छात्र अपना एग्जामिनेशन फॉर्म 13 जनवरी 2023 तक भरकर अपने कॉलेज में जमा कर सकते हैं।

First semester exam form date:

बीए बीएससी बीकॉम फर्स्ट सेमेस्टर छात्रों की लास्ट डेट एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की 13 जनवरी 2023 तक बढ़ा दी गई है।

Second semester exam form date:

बीए बीएससी बीकॉम के सभी छात्रों की एग्जाम फॉर्म भरने की लास्ट डेट बढ़ा कर 13 जनवरी 2023 तक कर दी गई है।

अब स्नातक और परास्नातक के छात्र अपनी फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर की एग्जाम फॉर्म भर सकते हैं।
क्योंकि एग्जाम फॉर्म भरने की डेट बढ़ाकर 13 /01/2023 कर दिया गया है।जो भी स्टूडेंट्स के backpaper/practical/theory छूटा है वो students exam form भर सकते है।





Comments