Skip to main content

अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना

शादी अनुदान योजना । अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना सम्बन्धी विवरण एवं आनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने हेतु आवश्यक निर्देशः- आवेदक द्वारा आनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर तथा जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक व शादी का कार्ड आदि अभिलेख होना आवश्यक है। सामान्य वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया जाना है। आवेदक (माता-पिता/अभिभावक) शादी अनुदान पोर्टल https://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर अपने रजिस्ट्रेशन हेतु अपना आधार संख्या अंकित कर आधार अभिप्रमाणन (ऑथेंटिकेशन) की प्रक्रिया शुरू करेगा। शादी अनुदान पोर्टल पर आवेदक तथा पुत्री (जिसकी शादी अनुदान हेतु आवेदन किया जा रहा है) दोनों का आधार आधारित ई-के० वाई०सी० सुनिश्चित किया जाना है। अतः आधार से लिंक मोबाइल नम्बर साथ होना अनिवार्य है। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न प्रपत्र अपलोड किया जायेगाः 1- शादी का प्रमाण पत्र/शादी का कार्ड (पठनीय हो) 2- बैंक की पासबुक के प्रथ...

AIRTEL SIM ki call history kaise nikale

दोस्तों आज हम आपको एयरटेल नम्बर की कॉल डिटेल कैसे निकल सकते है इस पोस्ट में बताएंगे ।अगर आप अपने नम्बर या किसी के नंबर का कॉल डिटेल निकलना चाहते है तो आप इस पोस्ट पीआर बने रहिए  यह पोस्ट आपके लिए बहुत हेल्पफुल होगी।

AIRTEL SIM की कॉल डिटेल कैसे निकालेंगे।


अगर आप एयरटेल कम्पनी का सिम यूज कर रहे है तो आप बहुत आसानी से अपने मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकल सकते है।

एयरटेल नम्बर की कॉल डिटेल निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाना होगा।

इसके बाद आपको एक छोटा सा मैसेज टाइप करना है जिस नंबर की निकलना है उसी फोन में टाइप करना होगा।

जिस नंबर की कॉल डिटेल आपको चाहिए उसी फोन में टाइप करें कैप्टल लेटर में EPRBILL इसके बाद space फिर जिस माह का निकलना है उसका नाम केप्टल लेटर में लिखें और फिर space दें इसके बाद आप जिस ईमेल आईडी पर कॉल डिटेल प्राप्त करना चाहते है उस ईमेल आईडी को टाइप करो।

उदाहरण : EPREBILL JUNE xyz123@gmIl.com

इसके बाद 121पर सेंड कर दे अब आप अपना ईमेल आईडी चेक करें कुछ ही मिनट में आपके ईमेल आईडी पर प्राप्त हो जाता हैं।

इसके बाद आपके पास एक मैसेज आएगा इस प्रकार से जो नीचे दिया गया है 

इस प्रकार का एक मैसेज आता है  जिसमें आपका पासवर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर और माह आदि डिटेल शो होगा।

इसमें जो पासवर्ड दिया गया है इस पासवर्ड को याद कर ले इसके बाद आपके मेल आईडी पर आपके पूरे कॉल डिटेल की ईमेल कर दिया गया है ।

जब आप इस ईमेल को डाउनलोड करके ओपन करेंगे तो सिक्योरिटी के लिए कंपनी  आप की कॉल डिटेल्स की पीडीएफ फाइल में पासवर्ड लगा कर भेजता है जिसका पासवर्ड आपके मोबाइल पर मैसेज कर दिया जाता है मैसेज बॉक्स में जो पासवर्ड है उस पासवर्ड को आप  ईमेल आईडी ओपन करेंगे उस समय जो पासवर्ड मांगेगा कंपनी के द्वारा भेजा गया पासवर्ड डालकर ओपन होगा 

इस प्रकार से आपकी एक मंथ में जितने भी कॉल आउटगोइंग इनकमिंग मैसेज सारी डिटेल आपके पीडीएफ फाइल में होती है।

इस प्रकार से आप अपने एयरटेल सिम की कॉल डिटेल बहुत आसानी से निकाल सकते हैं ऊपर बताए के चरणों का पालन करके अपनी कॉल डिटेल प्राप्त कर सकते हैं।

Comments