Skip to main content

Airtel दे रहा है निशुल्क 1GB डाटा

Airtel free internet  अब बेफिक्र होकर डाटा का इस्तेमाल करें क्योंकि आप बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 1GB डाटा का लोन ले सकते हैं। डाटा वैधता- 1 दिन। अगर आप निशुल्क डाटा का यूज करना चाहते है तो तो आप इस तरह से लाभ उठा सकते है  सबसे पहले डायलर ओपन करो अब डायलर में लिखो लिए *567*3#   आप इसे वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है तो उसके लिए इस लिंक पर क्लिक करे। i.airtel.in/get_data_loan  अब आपको डाटा मिल जायेगा और यह डाटा जब अगली बार रिचार्ज करेंगे तो कट जायेगा।  अपने अगले डाटा टॉप-अप के साथ 1GB कम पाएं।

B A , B.Sc, B com 3rd year result 2022 Dr. Rmlau ने जारी कर दिया है।

 डॉ राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी अयोध्या ने बीकॉम थर्ड ईयर बीए और बीएससी 3rd ईयर 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है।

बीकॉम ,बीए और बीएससी थर्ड ईयर का रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से बहुत आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

          B.Com 3rd Year 2022        


         B sc 3rd year result 2022     



    बीए 3rd year result 2022            



    Result release date 04/07/2022



  • सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।


  • जब आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप के सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा।

  • इसके बाद आपको रिजल्ट 2022 पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद ऊपर की तरफ स्क्रॉल करके बीकॉम थर्ड ईयर का ऑप्शन खोजेंगे

  • इसके बाद बीकॉम थर्ड ईयर के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
  •  इसके बाद कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा।

  • इसके बाद अपने इस कॉलेज के कोड से या अपने कॉलेज के नाम से ढूढेंगे और उसके सामने view रिजल्ट पर क्लिक करेंगे
  • इसके बाद आपके रिजल्ट रोल नंबर भरने का ऑप्शन आ जाएगा अपना रोल नंबर भरकर sumbit पर क्लिक करेंगे आप का रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा
Important notice 




      

Comments

Popular posts from this blog

Airtel दे रहा है निशुल्क 1GB डाटा

Airtel free internet  अब बेफिक्र होकर डाटा का इस्तेमाल करें क्योंकि आप बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 1GB डाटा का लोन ले सकते हैं। डाटा वैधता- 1 दिन। अगर आप निशुल्क डाटा का यूज करना चाहते है तो तो आप इस तरह से लाभ उठा सकते है  सबसे पहले डायलर ओपन करो अब डायलर में लिखो लिए *567*3#   आप इसे वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है तो उसके लिए इस लिंक पर क्लिक करे। i.airtel.in/get_data_loan  अब आपको डाटा मिल जायेगा और यह डाटा जब अगली बार रिचार्ज करेंगे तो कट जायेगा।  अपने अगले डाटा टॉप-अप के साथ 1GB कम पाएं।

आप इस तरह से पता लगा सकते है आपके मोबाइल में कब कौन सा App खोला गया है।

हेलो दोस्तो, अगर आप भी जानने के इच्छुक है की recent में आपके मोबाइल में कौन सा aap खोला गया है ।  जैसे कि कुछ लोग होते आप की मोबाइल ले लेते हैं और चलाने लगते है। तो आप बहुत आसानी से जान सकते हैं वह व्यक्ति आपके फोन में क्या क्या और कौन सा App open किया है और कब तक  बस एक मिनट में। जिस मोबाइल फोन में चेक करना हो उस मोबाइल फोन में डायलर app मतलब आप जहां से कॉल करते है उस app को खोलना है उसके बाद उसमे एक कोड डालना है उसके बाद आप इस कोड की मदद से तीन चीज देख सकते है । फोन की सारी जानकारी आप क्या क्या open किया है। Wifi की सारी जानकारी अब आपको अगर यह जानना है कि हमारे मोबाइल फोन में अभी मतलब recent time में कौन सा aap खोला गया है और कब चलाया गया है । तो ऐसे चेक करे। सबसे पहले अपना Dial App ओपन करो। उसके बाद अपने dial aap में लिखे *#*#4636#*#* जब इस कोड को डायल करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह से एक पेज ओपन होगा । अब आप को  Usage statistics पर क्लिक करना है।    उसके बाद एक पेज खुलेगा ।     उसके बाद कोने में क्लिक करे जहां दिखाया गया है उसके बाद इस तरह से एक पेज खुलेगा जिसमे सारी जानकारी होग

आधार कार्ड से श्रमिक कार्ड कैसे डाउनलोड करें।

  श्रमिक कार्ड क्या होता है । What is Labour Card श्रमिक कार्ड को मजदूर कार्ड भी कहा जाता है। जो कामगार लोगों का प्रमाण पत्र होता है, जिसकी मदद से सरकार के द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं का लाभ उनकी श्रमिक कार्ड के द्वारा दिया जाता है। इस श्रमिक कार्ड के द्वारा सभी काम कर मजदूरों को पांच लाख का Health Insurance भी दिया जाता है। वे लोग जो भवन एवं अन्य निर्माण कार्य में लगे श्रमिक है जो असंगठित श्रमिकों की श्रेणी में आते हैं, दयनीय स्थिति में कार्य करने, अस्थाई एवं अनियमित रोजगार, अनिश्चित कार्य समय, मूलभूत एवं कल्याणकारी सुविधाओं की कमी आदि के कारण उनकी स्थिति अत्यंत कमजोर एवं दयनीय है।श्रमिकों की सुरक्षा, कल्याण और अन्य सेवा शर्तों को सुव्यवस्थित करने के लिए व्यापक केंद्रीय कानून की आवश्यकता महसूस की गई।श्रमिकों के रोजगार और सेवा शर्तों, सुरक्षा, स्वास्थ्य और कल्याण उपायों को सुव्यवस्थित करने की दृष्टि भारत सरकार के भवन एवं संनिर्माण कामगार बोर्ड ने एक अधिनियम जारी किया। श्रमिक कार्ड के लाभ। Benefit of Labour Card श्रमिकों के लिए उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्

मनरेगा का पैसा कैसे चेक करे । बैंक खाते में पहुंचा की नही बस एक सेकंड में।

हेलो दोस्तों, आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे चेक कर सकते हैं मनरेगा का पैसा आपके  बैंक खाते में पहुंचा कि नहीं। अगर आप जानना चाहते हैं, मनरेगा का पैसा आप की बैंक खाते में कब आया है और कितना आया है। तो ऐसे चेक करें बिल्कुल आसानी से।  मनरेगा का पैसा चेक करने के लिए step by step follow करे। सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाना होगा ।   क्लिक करे। उसके बाद इस प्रकार से एक पेज शो करेगा। अब आप इस पेज पर जो भी जानकारी पूछा जा रहा है उसे भरकर proceed पा क्लिक करे। जब आप प्रोसीड पर क्लिक करेंगे उसके बाद कुछ इस प्रकार से एक पेज शो करेगा। अब आप जहां पर तीर से निशान लगाया गया है पहले का चौथा ऑप्शन job card/Employment Ragister पर क्लिक करे। जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो कुछ इस प्रकार एक नया पेज दिखेगा। अब आपके सामने आपके पूरे ग्राम पंचायत के जितने भी जॉब कार्ड है सब की लिस्ट आ जाएगी अब आप अपना जॉब कार्ड ढूंढ कर उसे पर क्लिक करें। उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जो कुछ इस प्रकार से दिखेगा। अब आप हम जहां पर टिक लगाएं हैं period and work on which employment given, के ऑप्शन में दूसरा सर्कल देखे । दूसरे सर्कल म

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए बोर्ड ने जारी की जरूरी सूचना।

वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सुझाव  UP BOARD ने 10th और 12th के  छात्रों के लिए कुछ जरूरी ट्रिक बताए है जिसका उपयोग करके students अच्छे नंबरों से पास हो सकते है। अगर आप इस ट्रिक को देखना चाहते है तो नीचे स्क्रॉल करके देख सकते है। और pdf भी डाउनलोड कर सकते है। वर्ष 2024 की 12th की  बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सुझाव देखने के लिए क्लिक करे। वर्ष 2024 की 12th की बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सुझाव देखने के लिए क्लिक करे।

परीक्षा में अच्छे नंबर कैसे लाएं। कैसे पढ़ें?

परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण तरीके हैं जो आपकी तैयारी को सुधार सकते हैं: नियमित अध्ययन:   नियमित रूप से पढ़ाई करना महत्वपूर्ण है। एक स्थिर अध्ययन योजना बनाएं और उसे अनुसरण करें। नियमित रूप से पढ़ाई करनी चाहिए जिससे पढ़ने की आदत हमारी बनी रहे और प्रतिदिन कुछ ना कुछ याद होता रहेगा और क्वेश्चन का रिवीजन होगा। समय प्रबंधन:  समय का सही तरीके से प्रबंधन करना बहुत महत्वपूर्ण है। प्रमुख विषयों पर ज्यादा समय दें और अपनी शक्तियों को सही तरीके से वितरित करें। सभी प्रश्नों पर उचित समय दें जिससे सभी क्वेश्चन आसानी से और समय पर हल हो सके। मौद्रिक परीक्षा पैटर्न:  पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का अध्ययन करें ताकि आप जान सकें कि परीक्षा में कैसे प्रश्न पूछे जा सकते हैं।  पिछले वर्षों में  पूछे गए पश्नों का अध्ययन करना चाहिए। स्वस्थ जीवनशैली:  सही आहार, पर्याप्त नींद, और नियमित व्यायाम से आपकी मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखें। समाधानात्मक पढ़ाई:  सिर्फ रट्टे मारने के बजाय, समझ कर पढ़ाई करें। जब आप एक विषय को समझते हैं, तो उसे याद रखना आसान होता है। समाधानात्मक लेखन: