Skip to main content

अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना

शादी अनुदान योजना । अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना सम्बन्धी विवरण एवं आनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने हेतु आवश्यक निर्देशः- आवेदक द्वारा आनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर तथा जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक व शादी का कार्ड आदि अभिलेख होना आवश्यक है। सामान्य वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया जाना है। आवेदक (माता-पिता/अभिभावक) शादी अनुदान पोर्टल https://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर अपने रजिस्ट्रेशन हेतु अपना आधार संख्या अंकित कर आधार अभिप्रमाणन (ऑथेंटिकेशन) की प्रक्रिया शुरू करेगा। शादी अनुदान पोर्टल पर आवेदक तथा पुत्री (जिसकी शादी अनुदान हेतु आवेदन किया जा रहा है) दोनों का आधार आधारित ई-के० वाई०सी० सुनिश्चित किया जाना है। अतः आधार से लिंक मोबाइल नम्बर साथ होना अनिवार्य है। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। आवेदन करते समय आवेदक द्वारा निम्न प्रपत्र अपलोड किया जायेगाः 1- शादी का प्रमाण पत्र/शादी का कार्ड (पठनीय हो) 2- बैंक की पासबुक के प्रथ...

ऐसे चेक करें कि आपके नाम पर कितना सिम है।Jio, Airtel, VI Sim

 हम कई बार फेक नंबर या अनजान नंबर से कॉल आने पर हम ये जानना चाहते हैं कि ये नंबर किसका है ? यदि आप  किसीअनजान नम्बर के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप इसका पता बहुत  आसान तरीकों से इसका पता लगा सकते हैं।   


 

मोबाइल नंबर कैसे पता करें किसके नाम पर रजिस्टर्ड है?

जैसे कि  आप सिम कार्ड प्रोवाइडर कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट/ एप्लीकेशन पर जाकर उस नंबर का पता कर सकते हैं। या ये जान सकते हैं की उस नंबर का ओनर कौन है । Airtel,jio,vi sim

 Sim Kiske Naam Par Hai

इसके अतिरक्त दूसरा तरीका है  आप एक एंड्राइड एप्लीकेशन जिसका नाम truecaller है, उसे डाउनलोड कर सकते हैं। svssk.blogspot.com

Trucaller अप्लीकेशन के माध्यम से भी आप को सिम से संबंधित जानकारी मिल जाएगी जैसे कि ये नंबर कहाँ से है और किसके नाम पर रजिस्टरड है। आप को इसके लिए एप्लीकेशन पर जाकर नंबर सर्च करना होगा। और उस  नंबर की जानकारी निकाल सकते हैं।

सिम का मालिक कौन है कैसे पता करें?

अगर आप अपने सिम की जानकारी चाहते हैं तो कुछ स्टेप को फॉलो  करना पड़ेगा जिसकी मदद से आप अपने सिम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि हमारी आईडी पर कितने सिम लिया गया है। सिम किसके नाम पर है यह जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

किसी भी नंबर की मालिक का नाम ऐसे चेक करें।

  1. सबसे पहले आपको इस अधिकारिक लिंक पर क्लिक करना होगा
      2. उसके बाद इस प्रकार से एक पेज ओपन होगा।

      3. अब इस पेज में अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा  डालकर Validate captcha पर क्लिक करें

      4. अब इसके बाद एक ओटीपी आएगी जिसको डाल कर आप login पर क्लिक करें।

      5. इसके बाद आपको अपने नंबर की पूरी सूची आ जाएगी।
अगर आप इसमें से ऐसा कोई नंबर है जिसे यूज नहीं करते हैं तो उस पर टिक लगाकर रिपोर्ट पर क्लिक करने पर  नंबर बंद हो जाएगा।
आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट जरूर बताएं

इसे भी देखें।





Comments